{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone 15 मिल रहा अब बेहद सस्ता, यहां से खरीदें ऑनलाइन और बचा लें मोटे पैसे 

iPhone 15 Sale:अगर आप भी स्मार्टफोन चलाने के शौकीन हैं और कम कीमत में एक अच्छे फीचर वाला फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यहां हम आपको बताने जा रहे एप्पल की कंपनी  ने कुछ ही समय पहले अपना  iPhone 15 मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिस पर आपको बहुत अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस धांसू फोन पर आपको डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य ऑफर्स भी दिए गए  हैं। 
 

 

Trending khabarTV(ब्यूरो) : दिवाली आने के कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं। लोग अन्य समान खरीदने के साथ-साथ स्मार्ट फोन खरीदने के बारे में भी विचार करते हैं। इस मौके पर तो  लोग छूट पाने का भी खूब अवसर तलाशते हैं। iPhone 15 आपको इस दिवाली(iPhone 15 diwali offer) पर भारी छूट के साथ मिल सकता है। यह फ्लिपकार्ट पर 56000 से कम कीमत में मिल रहा है। आप भी इस मौके का जल्द फायदा उठाकर काफी पैसों की बचत कर सकते हैं।

 


एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा


इस फोन  को फ्लिपकार्ट पर खरीदने पर((iPhone 15 par milne wala discount) आपको यह फोन 55,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में मिल जाएगा। जो आपको  दूसरे फोनो के मुकाबले कम कीमत में मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी आपको इस डिवाइस को खरीदने  पर एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रही  है। जिसके तहत आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके 33,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं। 

बता दें कि ये अमाउंट आपके एक्सचेंज किए जा रहे डिवाइस के मॉडल और उसकी स्थिति पर निर्भर करता है। इसके अलावा कंपनी आपको कई अलग-अलग बैंक (iPhone 15 bank offer)ऑफर्स भी दे रही है। आपको  यह फोन फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर खरीदने पर  5 प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको लगभग  4 हजार रुपये तक की छुट मिल रही है।

 

 

iPhone 15 के फीचर्स हैं दमदार

 

 आईफोन 15 में आपको डायनामिक की सुविधा मिलती है, जो अलर्ट और लाइव एक्टिविटीज को बबल में नोटिफाई करता है ताकि आप (iPhone 15 ke feture)उसे आसानी से देख सकें। इस डिवाइस में कंपनी ने एल्युमिनियम डिजाइन को भी लॉन्च(iPhone 15 ki lunching) किया है। जो इसे लुक में भी बेहतर बनाता है। इसमें आपको सिरेमिक शील्ड फ्रंट मिलता है। जो आपके स्मार्टफोन  के ग्लास को  ज़्यादा मजबूती देता  है।

 

 

बायोनिक चिप और कैमरा हैं खास


इस आईफोन की डिस्प्ले की बात करें तो  इसमें आपको  6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में आपको  2X टेलीफोटो के साथ 48MP मुख्य कैमरा  दिया गया है। जो सुपर-हाई रिजॉल्यूशन में शूट करता है। इसका 2x ऑप्टिकल-क्वालिटी टेलीफोटो आपको बेहतरीन क्लोज-अप(iPhone 15 ka cemra) का आनंद देता है। इस फोन  में आपको A16 बायोनिक चिप भी दिया गया है, जो कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी, फ्लूइड डायनेमिक आइलैंड ट्रांजिशन और फोन कॉल के लिए जबरदस्त फीचर को मैनेज कर सकता है।