iPhone 15 और iPhone 15 Pro की कीमत हुई धड़ाम, यहां से खरीदें
iPhone 15 Series Price Drop : आईफोन यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट खुशखबरी लाया है। अगर आप भी आईफोन (iPhone 15 ) खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म ही नहीं विजय सेल भी आपको आईफोन मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आप फोन को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत की जानकारी विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : क्या आप भी iPhone 15 या iPhone 15 Pro में से कोई एक फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। विजय सेल्स और फ्लिपकार्ट इन डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। आप इन मॉडल को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कीमत कम (iPhone 15 ki keemat)होने के साथ ही इन फोन में आपको दमदार प्रोसेसर भी मिल रहा है। आइए जानते हैं फोन की जानकारी डिटेल में।
iPhone 15 पर मिलने वाला डिस्काउंट
बता दें कि iPhone 16 के लॉन्च करने के बाद ही कंपनी एप्पल ने iPhone 15 सीरीज की कीमत (iPhone 15 ke rate) में कटौती कर दी है। जिसके तहत फोन को और भी कम दाम में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। Apple ऑफिशियल तौर पर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 15 को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल कर रहा है। लेकिन Flipkart इस फोन पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रहा है। आप iPhone 15 को 58,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। जिस हिसाब से फोन पर 10,901 रुपये तक की बचत आप कर सकते है। इसके साथ ही अगर आप फिर भी इस फोन पूरी कीमत नहीं चुका सकते हैं तो आप इसे किस्तों के जरीउ भी खरीद सकते हैं। फोन की खरीद करने पर आपको हर महीने 3,653 की किस्तों का भुगतान करना होगा।
iPhone 15 Pro पर बंपर छूट
दूसरी तरफ iPhone 15 Pro पर विजय सेल्स भी छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। कम कीमत में इस फोन में आपको कई जबरदस्त फीचर (iPhone 15 Pro ke features)भी मिल रहें हैं। फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस फोन को आप लगभग 1,02,190 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते है बता दें कि यह फोन की शुरुआती कीमत है, जो एक जबरदस्त डील है। कंपनी ने इस फोन को भारतीय बाजार में 1,34,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि बिना किसी ऑफर के फोन 32,710 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। खास बात तो ये है कि इस फोन की खरीद करने पर आपको बैंक ऑफर का भी फायदा दिया जा रहा है। जो लोग HDFC बैंक या RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं, वो एक्स्ट्रा 4,500 रुपये तक बचा सकते हैं, जिससे कीमत 97,690 रुपये हो जाएगी। यह एक बहुत अच्छी (iPhone 15 Pro par kitna milega discount) डील है क्योंकि आपको शायद ही कभी प्रो वर्जन पर इस तरह की कीमत दिखाई दी होगी। इसके अलावा, EMI ऑप्शन के जरीए भी फोन खरीद सकते हैं। हर महीने में आपको इस फोन की खरीद करने पर आसान सी किस्तें चुकानी होगी। ये फोन 4,955 रुपये प्रति माह की किस्तों पर खरीदने को मिल रहा है।
iPhone 15, iPhone 15 Pro के शानदार फीचर्स
iPhone 16 पर भी आपको काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। कम कीमत में इस फोन की खरीद आपके लिए काफी बेस्ट हो सकती हैं। फोन को खरीदने पर आप अपने काफी पैसो की भी बचत कर सकते हैं। यह एक दमदार फोन है। जो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। iPhone 15 एक बढ़िया ऑप्शन है। अगर आपको Apple इंटेलिजेंस फीचर्स की जरूरत नहीं है तो iPhone 15 एक बेस्ट फोन है। फोन कम पैसे में आपको iPhone 16 जैसा ही परफ़ॉर्मेंस देगा। जबकि iPhone 15 Pro नए iPhone 16 Pro जैसी ही परफ़ॉर्मेंस ऑफर कर रहा है। इतना ही नहीं पुराने मॉडल में Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट भी मिल रहा है और चार साल से ज्यादा टाइम तक सॉफ़्टवेयर अपडेट मिलेगा। कम कीमत में इन फोन में आपको कई धमाकेदार फीचर (iPhone 15, iPhone 15 Pro के शानदार फीचर्स) भी देखने को मिल रहे हैं।