{"vars":{"id": "115072:4816"}}

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 192km की मिलेगी रेंज, कीमत भी बेहद कम

Cheapest Electric Car : क्या आप डेली यूज के लिए इलेक्ट्रिक कार की तलाश (Cheapest Electric Car )कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। हम आपको बताने वाले हैं मार्केट में जल्द ही कई धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार की एंट्री होने वाली है। जिन्हें आप बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं। जानते हैं कार कीमत और फीचर की जानकारी खबर में।
 

Trending khabar TV (ब्यूरों)  : भारत देश में कार का बड़ा बाजार हैं जहां हर दिन एक से बढकर एक धांसू मॉडल लॉन्च किए जाते हैं इस सैगमेंट में इलेक्ट्रिक कार की पेशकश होती है। ऐसे में क्या आप कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार की खरीद करना चाहते हैं तो बता दें कि जल्द ही भारतीय बाजार में देश की  सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक (Cheapest Electric Car )कार की धुआंधार एंट्री होने वाली है। इन कार की रेंज भी जबरदस्त होगी। आइए जानते हैं खबर में। 


भारत में लिगियर मिनी इलेक्ट्रिक कार की जल्द होगी लॉन्चिंग


भारत में लिगियर मिनी इलेक्ट्रिक कार की जल्द ही लॉन्चिंग होने जा रही है।  जानकारी के मुताबिक 2 सीटर मिनी ईवी की लॉन्चिंग की जा सकती है। इसमें अलग-अलग बैटरी पैक के ऑप्शन मिल सकते हैं। वहीं इसमें फीचर भी मिल सकते हैं।  ये कार सिंगल चार्ज पर रेंज (Ligier Mini EV ki range)63 किलोमीटर से लेकर 192 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।  जानकारी  के मुताबिक भारत में इस कार को एक लाख रुपये की कीमत(Ligier Mini EV ki keemat) में लॉन्च किया जा सकता है। जो लोग एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं उनके लिए यह काफी सही ऑप्शन साबित हो सकती है। इसमें आपको कई अनोखे फीचर भी आपको मिल सकते हैं। 

बैटरी और रेंज
लिगियर मिनी ईवी कार में बैटरी पैक की बात की जाए जो इनमें 4.14 kWh, 8.2 kWh और 12.42 kWh समेत 3 बैटरी पैक(Ligier Mini EV ki battrey) के ऑप्शन देखने को  मिल सकते हैं। लिगियर मिनी ईवी को भारतीय (लिगियर मिनी ईवी कब होगी लॉन्च ) बाजार में G.OOD, I.DEAL, E.PIC और R.EBEL जैसे 4 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जा सकता है और वहीं हम इसकी  बैटरी रेंज की बात करते हैं  तो ये कार  सिंगल चार्ज में 63 किलोमीटर, 123 किलोमीटर और 192 किलोमीटर तक की रेंज ऑफ़र कर सकती है। लेकिन इस कार की  लॉन्चिंग को लेकर भारत में इसकी  की कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि  आने वाले समय में इस नए मॉडल को लेकर नये अपडेट मिल सकते हैं।

 

डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स


नई लिगियर मिनी इलेक्ट्रिक कारमोपेड डिजाइन में पेश कि जा सकती है। डिजाइन के मामले में नई लिगियर मिनी इलेक्ट्रिक कार में कोई कमी नहीं होगी। डायमेंशन की बत करें तो इस ईवी की लंबाई 2958mm,  चोड़ाई 1499mm और ऊंचाई 1541mm हो सकती है। कंपनी का कहना हैं कि इस मॉडल पर बेस्ड इस ईवी में केवल दो दरवाजे ही देखने को मिल सकते हैं कार में आपको फीचर के साथ दमदार बैटरी भी मिल सकती है। वहीं इस  कार में 12 से 13 इंच व्हील्स भी  मिल सकते हैं।    

एलईडी डीआरएल   

राउंड स्टाइल में LED टेललाइट्स इलेक्ट्रिक रियर में एक बड़े ग्लास के साथ टेलगेट मिलेगा। इसके फ्रंट में स्लिम ग्रिल के साथ एलईडी डीआरएल मिल सकती है साथ ही राउंड हेडलाइट्स देखने को भी  मिलेगी । यहा पर राउंड स्टाइल में LED टेललाइट्स मिल सकती हैं। साइड लुक थोड़ा (लिगियर मिनी ईवी के लुक फीचर्स)स्पोर्टी लग सकता है और यहां पर साइड बॉडी क्लैडिंग इसे रगेड लुक देने में मदद करती हैं। कंपनी का मानना हैं कि इस कार लुक ग्राहाकों को क्लासी फील करवाएगा। 


10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम


लिगियर मिनी ईवी का इंटीरियर बेहद  स्पोर्टी होगा। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकते हैं। कंपनी का मानना हैं कि ये कार ग्राहकों को भर भर के फीचर (Ligier Mini EV ke features)ऑफर करने वाली है। कार में आपको   ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ हीटेड ड्राइवर सीट और कॉर्नर एसी वेंट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को इस साल ऑटो एक्सपो में पेश  कर सकती है।