{"vars":{"id": "115072:4816"}}

WhatsApp से ऐसे बुक कराएं मेट्रो की टिकट, जानिए पूरा प्रोसेस 

Delhi Metro WhatsApp Ticket : आज के समय में हर कोई WhatsApp का यूज करता है। अधिकतर लोग इसे चैट , कॉलिंग या वीडियो कॉलिंग के लिए ही ज्यादा यूज करते हैं। आपको बता दें कि इसके और भी कई उपयोग हैं। इससे मेट्रो का टिकट भी बुक कराया जा सकता है। आइये यहां पर आपको टिकट बुक करने का पूरा प्रोसेस बताते हैं इस खबर में।
 

Trending khabar TV(ब्यूरो) : अब आप व्हाट्सएप की मदद से  दिल्ली मेट्रो का टिकट ( how to book delhi metro whatsapp ticket)भी बुक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली मेट्रो से ट्रैवल करते हैं तो आपको इस प्रोसेस के बारे में पूरी  जानकारी ले लेनी चाहिए ।क्योंकि इससे आपको मेट्रो स्टेशन पर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा । अब आपको WhatsApp की मदद से ही मिल जाएगा Delhi Metro का टिकट और आप अपना समय भी बचा सकेगें।

 


WhatsApp से ऐसे करें मेट्रो टिकट बुक 

 

1. आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट( whatsapp metro ticket process ) में जाएं। यहां पर आपको DMRC का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 सेव कर  लें।
2. यह नंबर सेव करने के बाद व्हाट्सएप खोलें और डीएमआरसी(dmrc ka contact ) का कॉन्टैक्ट नंबर सर्च कर लें। 
3. इसके बाद उस नंबर पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा।
4. मैसेज भेजने के बाद आपको दिल्ली मेट्रो ( delhi metro)की ओर से कुछ ऑटोमेटेड मैसेज मिलेंगे।


5. इन मैसेजों के जरीए  आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।
6. इस स्टेप को पूरा करने के बाद अपनी यात्रा की जानकारी देनी होगी, जैसे स्टार्टिंग स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन कौन सा है। 
7. अपनी च्वॉइस को कंफर्म करने के बाद पेमेंट के प्रोसेस में जाएं।
8. आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से भी टिकट के लिए भुगतान कर सकते हैं। 
9. जब आप पेमेंट कर देंगे तो  आपको व्हाट्सएप चैट में एक क्यूआर कोड(whatsapp se metro ticket kese book krwaye) टिकट मिल जाएगा। 
10. यह  क्यूआर कोड आपके लिए कई तरह से उपयोगी होगा। इस टिकट का यूज आप एंट्री और एग्जिट गेट पर कर सकते हैं।
11. वाट्सएप के जरिये आप एक बार में आप 6 टिकट ही बुक कर सकते हैं। इससे अधिक टिकट वाट्सएप से बुक(whatsapp se metro ticket kese book krwane ka trika) नहीं कराई जा सकती।