{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Honda Amaze Facelift : Honda की धमाकेदार कार होगी लॉन्च, चेक करें डिटेल

Honda Amaze Facelift : कार चलाने के शौकीन हैं और न्यू (Honda Amaze Facelift)कार खरीदना चाहते हैं। ये जानकारी आपके लिए काम की हो सकती हैं। आपको बता दें की आज होंडा की नई अमेज लॉन्च होने जा रही है। कार का डिजाइन और लुक भी बेहद शानदार बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर की जानकारी विस्तार से। 

 

Trending Khabar TV  (ब्यूरो)  : भारत में कारों खूब क्रेज चला हुआ हैं ऐसे में कारों की भी डिमांड दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं। होंडा कार्स इंडिया अपनी पॉपुलर सेडान अमेज का फेसलिफ्ट मॉडल को  आज (होंडा अमेज फेसलिफ्ट लॉन्च डेट) मार्केट में  लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं इस कार में क्या-क्या कुछ खास मिलने वाला है। 

 

 

 

 


भरोसेमंद पावरफुल इंजन


इस नई होंडा अमेज में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर (होंडा अमेज फेसलिफ्ट माइलेज)पेट्रोल इंजन  भी मिल सकता है जो 90 hp की पावर और 110 Nm का टॉर्क ऑफर करेगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा। होंडा के इंजन अपनी दमदार परफॉरमेंस के साथ बेहतर माइलेज के लिए जाने जाते हैं। मौसम चाहे जैसा भी हो  नई अमेज में मिलना वाला  यह इंजन हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करने का दम रखता है। दावा किया जा रहा है कि  नई अमेज पहले से ज्यादा माइलेज ऑफर कर सकती है। कार में कई शानदार फीचर को भी शामिल किया गया हैं। ग्राहकों को  भी यह कार बेहद पंसद आने वाली है। 


6 एयरबैग्स की सुविधा के साथ ADAS


कंपनी का कहना हैं कि नई अमेज में कई जबरदस्त (होंडा अमेज फेसलिफ्ट सेफ्टी)फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। इस कार में सिंगल-पेन सनरूफ, 6 एयरबैग, ADAS, 360-डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा कार में एलिवेट एसयूवी वाले कुछ फीचर्स को भी शामिल किये जाने की बात सामने आई है। कार में शानदार कैमरा क्वालिटी वाला  कैमरा भी ग्राहकों को मिलने वाला है।  कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी नई डिजायर से होगा। 

वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा


नई अमेज के सामने हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ नई हेक्सागोनल ग्रिल, एकीकृत DRL के साथ नए LED हेडलैंप होंगे। लेटेस्ट कार के केबिन में एक बड़ी फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन,भी दी गई है। कार में  वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच की स्क्रीन भी मिलने वाली है।  मिलेगी। इसके अलावा वायरलेस फोन (होंडा अमेज फेसलिफ्ट फीचर्स)चार्जर और  सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे कई कमाल के फीचर्स  भी मिल सकते हैं। नए मॉडल में केबिन स्पेस से लेकर बूट स्पेस काफी अच्छा रहने वाला है। कार में स्पेज की भी कोई कमी नहीं होगी। 

नई अमेज की  कीमत  


भारत में मौजूदा अमेज की कीमत 7.3 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। दावा किया जा रहा है कि नई अमेज की कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू(होंडा अमेज फेसलिफ्ट कीमत) की जा सकती है। कंपनी का कहना है कि कार को 7 लाख से कम कीमत में भी  लॉन्च किया जा सकता है। नई अमेज का सीधा मुकाबला  मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा जैसी गाड़ियों से होगा। नई अमेज के डिजाइन में कंपनी की ही सिटी की झलक देखने को मिल सकती है। कार का लुक और डिजाइन देखकर ग्राहक भी इस कार को बेहद पंसद करने  वाले हैं।