Honda Activa-e: 2025 में लॉन्च होगी धांसू Honda Activa-e, जानें कब होगी बुकिंग्स शुरू
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : पेट्रोल डीजल की कीमत तो जैसे आसमान को छू रही है। ऐसे में हर कोई पेट्रोल वाले टू-व्हीलर को ना खरीद कर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की तरफ दौड़ लगाता नजर आता है। ऐसे में अगर आप भी होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर(Honda Activa e) खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि नये साल में होंडा कंपनी अपना धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa-e को लॉन्च करने वाली है। इस स्कूटर को कंपनी बड़ी बैटरी पैक के साथ लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर के बारे में जानकारी खबर में।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की बैटरी और रेंज
कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर होने पर इसका मुकाबला सीधे विदा V2, बजाज चेतक 2903, ओला S1 X और TVS i-क्यूब से होगा। कंपनी इस होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को 1.5kWh की दमदार 2 पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ पेश करेगी। ये बैटरी 102 किलोमीटर की रेंज देने में माहीर है। वहीं इस स्कूटर की रफ्तार (Honda Activa e range)को लेकर बात करते हैं तो ये 7.3 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और अधिकतम गति 80 किमी/घंटा है। परफॉर्मेंस के लिए रियर व्हील के साइड में माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 8 hp की पावर और 22 Nm का टॉर्क के साथ जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि सिर्फ 7.3 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड(Honda Activa e ki speed) पकड़ सकता है। इसमें ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट जैसे 3 राइडिंग मोड जैसे ऑप्शन भी ग्राहाको मिल सकते हैं। इसके साथ एक होम चार्जर दिया जाएगा, जिससे बैटरी को 6:50 घंटे में फुल चार्ज कर देगा और 4:30 घंटे में इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की संभावित कीमत और लॉन्चिंग डेट
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर बात करते हैं तो होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Honda Activa e ki keemat)लगभग 90,000 रुपये की शुरूआती कीमत हो सकती है। कंपनी का कहनाा हैं कि शुरुआत में इसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में बेचा जाएगा। बता दें कि 90 हजार की कीमत इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत हो सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक होंडा के ही सबसे ज्यादा बिकने वाले होंडा एक्टिवा ICE स्कूटर पर बेस्ड होगा। बता दें कि अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत भी अलग-अलग हो सकती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 2025 में लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग (Honda Activa e kb suru hogi booking)1 जनवरी, 2025 से शुरू की जा सकती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे कई शानदार फीचर
वहीं अगर इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करते हैं तो इस स्कूटर मे आपको भर-भरकर फीचर(Honda Activa e ke features) मिल सकते हैं। एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील का यूज किया हैं। जिसके कारण खराब रास्तों को ये आसानी से पार कर जाती है। वहीं इसमें एक फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस ड्यूल-टोन रंग की सीट, ऑल-LED लाइटिंग,और एक ग्रैब हैंडल जैसे फीचर्स (Honda Activa e ke features our coloures) को शामिल किया गया है। इसके अलावा स्कूटर 7-इंच कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस होगा, जो नेविगेशन और होंडा रोडसिंक डुओ ऐप से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसे फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं। ये स्कूटर कई कलर ऑप्शन में आपको मिल जाएंगा। ग्राहक अपनी पंसद के हिसाब से कलर सलेक्ट कर सकते हैं।
बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम का भी मिल रहा फायदा
यह भी बता दें कि होंडा नए एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa e ki battrey ) स्कूटर के साथ बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम शुरू करेगी। यह एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है। इस सर्विस प्रोग्राम के जरीए आप अपनी गाड़ी को जितने किलोमीटर चलाओगे उस हिसाब से बैटरी की कॉस्ट रेंटल फीस के तौर पर वसूली जाएगी। आपको इन पैसो का भुगतान किस्तो के रूप में चुकाना होगा। साथ ही अगर आप अपने स्कूटर की बैटरी चार्ज करते हैं आपको उसका भी भुगतान करना होगा। बता दें की ये चार्ज अलग देने होंगे।