Amazon से बेहद सस्तें में लूट लो 32 इंच Smart TV, मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर
Amazon Smart TV Deals: अगर आप अपने घर के लिए नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजन (Amazon Smart TV Deals)उन लोगो के लिए जबरदस्त डील लेकर आया है। यहां से आप बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टटीवी को कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत के बारे में पूरी जानकारी खबर में।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : नये वर्ष पर आप बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। अमेजन आपको 32 इंच के स्मार्ट टीवी की खरीद पर बंपर ऑफर दे रहा है। ऐसे में आप इन टीवी को बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टटीवी खरीदने का बेहतरीन मौका है। आइए जानते हैं कौन-कौन से धमाकेदार टीवी पर ग्राहको को छूट का फायदा मिल रहा है। जानते हैं इनकी कीमत (32 Inch Smart TV Under 10K) से लेकर फीचर की जानकारी विस्तार से।
TCL 79.97 cm (32 inches) टीवी की अमेजन कीमत
अमेजन में पहले स्मार्टटीवी की बात करते हैं तो य टीसीएल कंपनी के टीवी का नाम आता है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये टीवी अभी सिर्फ 8,990 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। जबकि कंपनी(TCL 32 Inch Smart TV Price Drop)ने इसे 20,990 रुपये में पेश किया था। देखने में आता है इस टीवी कीमत इसके लॉन्च प्राइस से भी बेहद कम है। आप इस टीवी को अब 10 हजार रुपये की कीमत में खरीदने का मौाक मिल रहा है। जो एक शानदार डील है।
Acer 80 cm(32 inches) की कीमत और फीचर
एसर का ये टीवी भी अमेजन पर अभी बेहद अच्छा डिस्काउंट (Best Smart TVs on Amazon)पर मिल रहा है। बेहद ही सस्ते दाम में इस टीवी को आप खरीद कर अपना बना सकते हैं। बता दें कंपनी ने इस टीवी को 14,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी ये टीवी सिर्फ 7,999 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। अगर आप बैंक या क्रडिट कार्ड का यूज कर रहे हैं तो आप इस टीवी को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। HDFC बैंक कार्ड के जरिए तो टीवी पर एक्स्ट्रा 1250 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इतना ही नहीं इस पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है। ऐसे में टीवी (Acer 32 Inch LED TV Discount)पर 2,830 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
Onida 80 cm (32 inch) की खासियत
Onida कंपनी का धमाकेदार टीवी पर अमेजन काफी बेहतर डिस्काउंट दे रहा है। वहीं इस टीवी की कीमत को लेकर बात करते हैं तो अभी इस टीवी को आप 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको एक से एक एडवांस फीचर मिल रहे हैं। लेकिन आप बैंक ऑफर के साथ इसे आप (Onida 32 Inch Smart TV Offers)10 हजार रुपये से भी कम दाम में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इन टीवी की खास बात तो ये है कि ये टीवी सिनेमा हॉल जैसी फिंलींग आपको घर पर ही देंगे। Federal Bank Credit Card EMI के जरिए इसकी खरीद करते हैं सीधे 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जो इसे एक बेस्ट डील बना देता है। यही नहीं इस टीवी पर एक्सचेंज(Onida 80 cm par exchange offer) ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं अगर आप इस टीवी की खरीद करते हैं तो आप 2,830 रुपये तक की भरी बचत कर सकते हैं।