{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart Year End Sale : iPhone 15 की कीमत औंधे मुंह गिरी, यहां मिल रही बेस्ट डील 

Flipkart Mobiles Year End Sale : साल खत्म होने से पहले अगर आप न्यू स्मार्टफोन खरीदे का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ग्राहको के लिए बेस्ट (iPhone 15 Discount) डील लेकर आया है।  बता दें कि फ्लिपकार्ट ग्राहको के लिए Mobiles Year End सेल लेकर आई है। अब आप स्मार्टफोन को सस्ते से दाम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से फोन को कम दाम में खरीद सकते हैं। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : आईफोन पंसद करते हैं और नये साल से पहले एपल का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Mobiles Year End सेल चल रही है, इस सेल से आपको  iPhone 15 पर बंपर डिस्काउंट पेश किया गया है। सेल में इस फोन की कीमत (iPhone 15 Price Drop)काफी ज्यादा कम हो गई है। ऐसे में ये फोन खरीदने का मौका आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इसमें आपको जबरदस्त फीचर भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 


Flipkart Mobiles Year End Sale 


अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप एक बार Flipkart Mobiles Year End Sale पर नजर डाल सकते हैं।  यहां पर आपको iPhone 15 बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल जाएगा। ऐसे में अगर आप iPhone 15 ग्रीन कलर वेरिएंट खरीदते हैं, तो ये Flipkart (Buy iPhone 15 Online) पर आपको बेहद ही कम दाम में खरीदने को मिल रहा है। इसे आप 58,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  जो कोई खास कलर लेना पसंद करते हैं। यह उन लोगों के लिए 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट का फायदा मिल रहा है साथ ही, अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो आप और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज ऑफर ट्रेड इन किए जाने वाले डिवाइस के बेस पर 56,500 रुपये तक की (Best iPhone Deal 2024 )छूट दे रहा है।

किस फोन  पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट


फोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर(iPhone 15 Exchange Offer) का फायदा भी मिल रहा है। अगर आप पुराना iPhone 12 एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 22,700 रुपये तक की छूट मिल सकती है। जबकि पुराने Samsung Galaxy S22 को एक्सचेंज करने पर आपको 20,300 रुपये तक की छूट(iPhone 15 Flipkart Deal) मिल सकती है। ऐसे में iPhone 15 की कीमत की कीमत घट कर और भी काफी कम हो जाती है। आप कम कीमत में इस फोन को खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसमें आपको कई धमाकेदार फीचर का मजा भी मिल रहा है।  नए iPhone में अपग्रेड करने की सोच रहे लोगों के लिए ये एक गोल्डन चांस है। 


iPhone 15 पर भी बेस्ट डील   


आपको अभी iPhone 15 खरीदना है तो आपको हम ऐसी डील के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप इसे बेहद ही कम दाम में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। ऐसे डील के जरीए हम आपको बताने वाले हैं कि iPhone 15 Apple के A16 बायोनिक चिप से लैस है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करता है। अगर आप गेमर है तो ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट  हो सकता है।  साथ ही रील एडिट करने के लिए  या बस ब्राउज़िंग कर रहे हों, यह फोन एक बेहतरीन एक्सपीरियंस ऑफर करता है। कम कीमत में आने वाला ये फोन आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है। 

iPhone 15 में शानदार कैमरा 


फोटो के शौकीन लोगो के लिए डिवाइस में iPhone 15 में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस का यूज किया है जो फोटो को और भी बेहतर क्वालिटी पेश करता है, फोन में OLED डिस्प्ले है। इसके अलावा, जो कम लाइट में भी शानदार तस्वीरें और वीडियो कैप्चर (iPhone 15 vs Older Models)करता है। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो यह फोन इस कीमत (iPhone 15 Features and Price)पर आपके लिए एक दम बेस्ट है। खासकर कम रोशनी वाली जगह पर इसका कैमरा बेहतर फोटो खिंचने के लिए जाना जाता है।