{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart सेल में आईफोन के इन मॉडल पर भारी छूट, खरीदने का है शानदार ऑफर

Flipkart sale discount offer for iphone : अगर आपको स्मार्टफोन समेत (flipkart ,amazone sale 2025 )कई चीजों पर शानदार चीजों को कम दाम में खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि Flipkart और Amazon पर फेस्टिव सेल्स शुरू हो गई हैं यहां से आप स्मार्टफोन सहित कई चीजों को शानदार ऑफर के साथ कम बजट  में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आप आईफोन के शौकीन हैं और ऐसे में कम बजट में आईफोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपका बजट आपको निराश कर रहा है। तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon ने अपनी फेस्टिव सेल्स लेकर आ गए है। Flipkart के Monumental Sale से आप iPhone 16 को  मात्र 40 हजार(iPhone 16 is available for Rs 40,000 on Flipkart) की कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। साथ ही आप यहां से कई सामान भी कम कीमत में  खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।   

iPhone 16 की कीमत और एक्सचेंज ऑफर

 
iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 ke rate)69,999 रुपये  है, अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी आपके लिए फोन खरीदने का सुनहरा मौका है। Flipkart पर अगर आप iPhone 14 को एक्सचेंज करते हैं, तो इसकी कीमत 38,499 रूपये रह जाती है। वहीं अगर आप OnePlus 12 को एक्सचेंज करते हैं, तो iPhone 16 की कीमत( iPhone 16 discount offer) घट कर  41,399 हो जाती है। Samsung Galaxy S 24 एक्सचेंज करने पर इसे आप  42,349 में खरीद कर अपना बना सकते हैं कम कीमत में इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं।  

Flipkart पर एक्सचेंज ऑफर 


HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड पर 1,500 का डिस्काउंट पा सकते हैं. साथ ही UPI के जरिए पेमेंट करने पर 1 हजार की और छूट मिल सकती है. Amazon पर भी iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 ke rate)74,900 है। यह 79,900 की MRP से कम है. Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 फीसदी का कैशबैक मिल सकता है. हालांकि Flipkart पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए आपको बेहतर कीमत मिल रही है.

ऑफर और डिस्काउंट का उठाएं लाभ
Flipkart पर iPhone 15, 58,999 में बेचा जा रहा हैं। दोनों प्लेटफार्म पर iPhone के अन्य मॉडल्स पर भी ऑफर और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। वहीं फोन की कीमत की जानकारी लेते है तो ये पहले 69,900 में मिल रहा था। सेल में iPhone 16 Plus 79,999 में खरीदने को मिल रहा है। कम कीमत में इसमें आपको अनोखे फीचर(iPhone 16 ke features) मिल रहे हैं। iPhone 16 को भी ग्राहक बेहद पंसद करते हैं। ये सबसे सस्ता iPhone मॉडल है। इसमें Apple की नई AI फीचर भी मिल सकते हैं। वहीं ये फोन “Apple Intelligence”को सपोर्ट करता है

  
आईफोन के इन मॉडल पर भी भारी छूट


कम कीमत में आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं। फोन में आप लोगों को दमदार कैमरे के साथ पावरफुल बैटरी मिल रही है। इसके साथ ही नया Camera Control बटन भी है। यह कैमरे को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसमें आपको  Apple Intelligence फीचर मिल रहे हैं। कम कीमत में सेल  से आप  iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max  भी खरीद सकते हैं।  ऐसे में अगर आप iPhone खरीदने (आईफोन के इन मॉडल पर भी भारी छूट)की सोच रहे हैं। ऐसे में आप फोन खरीदने का सुनहरा मौका हाथ से जाने ना दें।