{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart Republic Day Sale 2025 : इन धमाकेदार स्मार्टफोन पर मिल रही तगड़ी डील, खरीदने के लिए लगी ग्राहाकों की लाइन

Flipkart Republic Day Sale 2025 : कम कीमत में अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन (Best smartphone deals Flipkart)की खरीद करना चाहते हैं तो ये खबर हम आपके लिए लाएं है। Flipkart Republic Day सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन पर तगड़ी डील दी जाएगी। यहां से आप फोन कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 

Trending khabar TV (ब्यूरों)  : हाल ही में आप नया प्रिमीयम स्मार्टफोन खरीदने (Motorola g35 5G offer)का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आएं हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट पर रीपब्लिक डेज शुरू हो गई है। सेल में आपको कई धाकड़ स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप घर(Flipkart electronics deals 2025) के जरूरी सामान खरीदने के लिए भी दिलचस्पी लेते हैं तो ये भी आपको इस सेल में बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल जाएंगे। आइए जानते हैं खबर में।


MOTOROLA g35 5G (Guava Red, 128 GB) की कीमत 


डील MOTOROLA g35 5G  स्मार्टफोन कम कीमत  में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बात दें कि सेल में ये फोन आपको 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। कम कीमत में इसमें आपको ढेरों फीचर मिल सकते हैं। फोन की कीमत के बारे में जानकारी लेते हैं तो बता  दें कि इसे कंपनी ने 12,499 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन अभी आप इसे सेल से  सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद कर अपना बना  सकते हैं। आपको फोन की खरीद करने पर फोन पर खास एक्सचेंज (Flipkart smartphone exchange offers)ऑफर का फायदा भी  दिया जाएगा। जिससे आप अपने पुराने फोन को बदलावा कर इस पर  2,799 रुपये तक बचत कर सकते हैं।   


Nothing Phone (2a) 5G (Black, 128 GB) पर डिस्काउंट ऑफर 
Nothing Phone (2a) 5G पर तो ग्राहकों को तगड़ी छूट (Nothing Phone (2a) 5G discount)दी जा रही है।  इस फोन को आप सेल से लॉन्चिंग कीमत से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। अगर आप फोन की खरीद करते हैं तो आपको इस पर बेस्ट एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। कम कीमत में इस फोन में भी आपको कई शानदार फीचर देखने को मिल सकते हैं। यहीं नहीं फोन  Credit और Debit Card के जरीए खरीदते हैं तो आपको इस पर 2 हजार रूपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने इसे  25,999 रुपये (Nothing Phone (2a) 5G ki keemat)में लॉन्च किया था। लेकिन अब  इसे सेल में सिर्फ 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है। ऑफर अभी यहीं नहीं खतम हुआ है इस पर आपको ज पुराने सैमसंग फोन के एक्सचेंज करने  पर कंपनी 3,350 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। की छूट दे रही है।


realme P2 Pro 5G (Parrot Green, 128 GB) में पावरफुल बैटरी 
रियलमी का पावरफुल फोन खरीदना चाहते हैं तो इसे आप मामूली सी कीमत में खरीद सकते हैं।  डिवाइस पर कंपनी सभी बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट दे रही है। जो इसे बेस्ट डील बना देता है। बता दें कि एक्स्ट्रा छूट मिलने के बाद फोन की कीमत में और भी कटौती (Realme P2 Pro 5G price drop)हो जाती है। वहीं   कंपनी ने इस फोन को 25,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 19,999 रुपये के बजट (realme P2 Pro 5G ke price)में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। फोन में  बैटरी भी दमदार मिल रही है। इतना ही इसे एक बार चार्ज करने पर ये पूरा दिन खत्म होने का नाम नहीं लेती। ऐसे में आप अपने जरूरी काम को बखूबी पूरा कर लेंगे।