{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart Black Friday Sale : 32 inch स्मार्ट टीवी खरीदने का बेस्ट ऑप्शन, चेक करें किमत और डिटेल

Flipkart Sale Discount offers on 32 inch Smart TV : आज के जमाने में बड़ी स्क्रिन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने की हर लोगो की इच्छा होती है। ताकि वह सिनेमा जैसी फिलिंग घर पर ही ले सकें। उन लोगो के लिए  फ्लिपकार्ट सबसे जबरदस्त डील्स लाया है। जहां से आप  10 हजार रूपये  के बजट में 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।   

 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  :  आप कम कीमत में बड़े स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे है तो आपकी यह तलाश अब खत्म होती है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने वाले हैं की इन दिनों फ्लिपकार्ट की Black Friday Sale चल रही है। इस सेल में मिलने वाले  स्मार्ट टीवी पर ग्राहको को जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है।  जहां से ग्राहक बड़े डिस्काउंट और शानदार डील्स ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर के बारे में डिटेल। 

 

 

 

 

TCL L4B  32 inch Smart Android TV की खासियत


फ्लिपकार्ट की Black Friday Sale में टीसीएल कंपनी की तरफ से आने वाला ये Smart Android TV  को इस वक्त आप काफी सस्ते में  खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस टीवी का लॉन्च प्राइस तो 20,990 रुपये है लेकिन सेल में आप इसे आधी कीमत यानी सिर्फ 9,990 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।  Axis Bank Credit Card के जरिये आप इस टीवी पर 1500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट(TCL L4B 32 inch discount offer) भी पा सकते हैं।  जिससे इस टीवी की कीमत और भी कम हो जाती है।  बड़ी स्क्रीन के साथ इन कीमत पर टीवी खरीदना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इन स्मार्ट टीवी पर आपको सिनेमा जैसी फिलिंग घर पर ही देखने को मिल जाएंगी। 

Sansui Neo 80 cm 32 inch Smart Linux TV पर मिलने वाला डिस्काउंट


Sansui कंपनी का यह स्मार्टटीवी आपको सेल में  सिर्फ 9,990 रुपये में मिल रहा है। जबकि इसे 19,990 रुपये के प्राइस पर पेश किया गया था। इस टीवी पर भी आप Axis Bank Credit Card के जरिये 1500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ले सकते हैं। इसके चलते इस टीवी की कीमत (Sansui Neo 80 cm 32 inch ke price) बेहद कम हो जाती है। आप कम कीमत में टीवी खरीद कर घर ले जा सकते हैं। 

Thomson 9A Series 32 inch Smart Android TV की सेल कीमत 


आप कम कीमत में स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं  तो फ्लिपकार्ट की Black Friday Sale में थॉमसन कंपनी का यह टीवी आप 9,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  जबकि इसका लॉन्च प्राइस 14,499 रुपये था।  इस टीवी पर भी आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 1500 रुपये तक  का डिस्काउंट(Thomson 9A Series 32 inch par milne wala discount) ले सकते हैं। अगर आपके बजट के हिसाब देखा जाएं तो आपके लिए 10 हजार रुपये के बजट में ये सभी टीवी काफी शानदार हैं। यह ऑफर्स उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट हैं जो बजट फ्रेंडली स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं।