{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Driving tips : ड्राइविंग करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान वरना रद्द हो जाएगा लाइसेंस

Driving License: अगर आप भी व्हीकल ड्राइविंग करते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं उन छह बातों के बारे में जिनका आपको वाहन चलते वक्त जरूर ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी इतना ही नहीं गाड़ी चलाते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का भी पालन करना जरूरी है वरना पकडे जाने पर आप पर जुर्माना भी लग सकता है। इतना ही नहीं कुछ मामलों में आपका लाइसेंस रद्द भी किया जा है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है और इसके लिए जुर्माना और जेल हो सकती है। सकता है। आइये जानते हैं किन मामलों में वो ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है।

1. रेड लाइट जंप करना

अगर गाड़ी चलाते समय आप रेड लाइट जंप करते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है। रेड लाइट जंप करना एक गंभीर अपराध है। रेड लाइट जंप करने पर आपका DL सस्पेंड या कैंसल किया जा सकता है। अक्सर रेड लाइट जंप करके कई भयंकर रोड एक्सीडेंट हो चुके हैं। इसलिए रेड लाइट जंप किसी भी हाल में न करें।

2. ड्राइविंग के दौरान फोन यूज़ करना

अगर आप गाड़ी चलाते समय अगर आप फोन का इस्तेमाल करते है और आप पकड़े गये तो आपका ना सिर्फ चालान कटेगा, साथ ही लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है कयोकि ध्यान भटकने पर दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।

3. शराब पीकर गाड़ी चलाना

गाड़ी चलाते समय अगर आप शराब पीते हैं आज ही ये सब बंद कर दें आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है। शराब पीकर गाड़ी न चलायें।

4. ओवर स्पीड करने से बचें

हाई स्पीड से गाड़ी चलने चलाने से रोड एक्सिडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है। ओवर स्पीडिंग में दोषी पाये जाते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है। इसलिए गाड़ी  धीरे ही चलाएं।

5. फॉग लैंप का गलत इस्तेमाल

फॉग लैंप (Fog Lamps) का इस्तेमाल सर्दी के मौसम में कोहरे को काटने के अलावा बारिश के दौरान किया जाता है,साफ मौसम में इसका इस्तेमाल करने से बचें वरना आप पर जुर्माना लग सकता है।

6. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना

सबसे बड़ी बात ये है कि अगर आप लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपका लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है। गलत लेन में ड्राइविंग करने और गलत तरीके से ओवरटेक करते हैं तब भी आप पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने पर सबसे बड़ा नुकसान

ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने पर ज्यादा बीमा प्रीमियम देना पड़ सकता है जो आपके लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है। इसलिए गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालना करना बेहद जरूरी है।