iPhone चार्ज करते समय न करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएगा धमाका
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आप भी एक आईफोन यूजर हैं तो आपको भी फोन के चार्ज करने से जुड़ी कुछ बातों के बारे में पता होना चाहिए। अक्सर देखने मे आता है की कुछ लोग फोन को चार्ज पर लगाकर छोड़ देते है और ओवर हिटींग के कारण फोन फट जाता है। आज हम आपको ऐसी बातों के बारे में बताने वाले है जिसे अपना कर आप अपने फोन में होने वाले खतरनाक विस्फोट से बच पाएंगे। आइए जानते हैं आईफोन की सेफ्टी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें इस खबर के माध्यम से।
ओवरचार्जिंग से फट सकता है फोन
कुछ लोग फोन को चार्ज पर लगाकर भुल जाते है। और वह ये सब बातें भुल जाते हैं की ज्यादा देर फोन को चार्ज पर लगा (charging hazards) छोड़ने से फोन को भारी नुकसान भी हो सकता है और फोन के फटने तक की नौबत भी आ सकती है। जिसके जिम्मेदार आप खूद ही होते है।
ना करें किसी दूसरे चार्जर का यूज
हम आपको बता दें की आप अपना फोन जब भी चार्ज करें तो अपने ही ब्रांड के ओरिजिनल (device explosion)चार्जर से ही इसे चार्ज करें। इससे आपके फोन की बैटरी भी सालों तक ठीक चलेगी। और आपका फोन भी खराब होने से बचा रहेगा।
यूज करते समय न करें ये गलती
आप जब भी अपने फोन का यूज कर रहे हो तो आपको खास (iPhone 14 Pro Max explosion)धयान रखना चाहिए की फोन को यूज करते टाइम कभी भी चार्ज पर न लगाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो ओवर हिटींग होने के कारण आपका फोन फट भी सकता है।
भूलकर भी न करें ये गलतियां
अक्सर देखा जाता है जल्दी के चक्करों में कुछ लोग फोन को कवर के साथ चार्ज पर लगा देते हैं। लेकिन आप ऐसा बिलकुल भी न करें। ऐसा करने से आपके फोन को भारी नुकसान भी हो सकता है। फोन के फटने का भी खतरा बना रहता है।
बैटरी खत्म करके फोन चार्ज करने से बचें
कुछ लोगों का मानना है कि फोन की पूरी बैटरी (Apple investigation)खत्म होने के बाद ही फोन को चार्ज पर लगाया जाए लेकिन ये सब करना आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है। अगर आप भी फोन की बैटरी पूरी खाली होने के बाद चार्ज करते हैं तो ऐसा बिलकुल न करें। इससे आपके फोन को काफी नुकसान हो सकता है।
रात को चार्ज पर लगाकर न छोड़ें
कभी भी फोन को रातभर चार्जिंग(consumer electronics safety) पर लगाकर न छोड़े अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आपके फोन में ब्लास्ट होने का कारण बन सकता है । जिससे आपको भी काफी नुकसान होगा।