Cheapest bikes in india : भारत की सबसे कम कीमत वाली धमाकेदार बाइक्स, माइलेज में भी नंबर वन
Cheapest bikes in india : हाल ही में अगर आप भी नयी बाइक खरीदना चाहते हैं और कीमत में अच्छे फीचर वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में आपकी तलाश अब खत्म होती हैं आज हम आपको देश की सबसे कम कीमत वाली बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो कीमत (Cheapest bikes in India) में कम होने के साथ ही यह बाइक माइलेज के मामले में भी बिंदास साबित होती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत तो जैसे आसामान को छू रही हो ऐसे में अब हर कोई कार या बाइक को खरीदने से पहले उसकी माइलेज के बारे में जानकारी हासिल करता हैं अगर आप भी एक ऐसी ही बाइक की तलाश में हैं जो शानदार माइलेज देने में सक्षम हो साथ ही बाइक में जबरदस्त (affordable bikes) फीचर भी शामिल हो। आज हम आपके लिए ऐसी ही बाइक की जानकारी सामने लेकर आए है जिसकी कीमत भी कम है और यह बाइक माइलेज भी जबददस्त देगी। आइए जानते है बाइक की पूरी डिटेल खबर के माध्यम से।
Hero HF 100 की कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प की इस बाइक की कीमत देश में अलग अलग रहती है। हीरो की HF 100 की धमाकेदार बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो इसकी कीमत (Hero HF 100 ke price)49,999 (एक्स-शोरूम कीमत – SIRSI) रुपये से शुरू होती है। ग्राहक भी इस बाइक को काफी पंसद करते हैं। ऐसे में इस धांसू बाइक की बिक्री में भी बढोतरी देखने को मिल जाती है। इस बाइका का लुक और डिजाइन भी कमाल का है जो ग्राहको को अपनी और आकर्षित करता है। इसकी सीट लंबी होने के साथ ही आरामदायक भी है। इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी काफी शानदार मानी जाती है।
Hero HF 100 का दमदार इंजन
इंजन की बात करें तो बाइक में 100cc का इंजन लगा है जो 8.02 PS की पावर देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। जानकारी के मुताबिक बाइक में एक लीटर में 70 किलोमीटर की माइलेज ऑफर कर सकती है। इस बाइका का इंजन भी लाजबाब है हर मौसम में इसका इंजन बेहतर परफोर्मेंस देने में मददगार साबित होता है।
TVS Sport का पावरफुल इंजन
आप TVS Sport की बाइक खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो और आप एक ऐसी एंट्री लेवल बाइक की तलाश में हैं तो आपके लिए यह बाइक काफी हद तक बेस्ट साबित हो सकती है। इस बाइक में बढ़िया माइलेज के साथ स्पोर्टी लुक भी मिल जाते हैं। TVS Sport की यह बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसमें आपको 110cc का दमदार इंजन (TVS Sport ka engine)भी मिल जाता है। इस बाइक का इंजन 8.29 PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस आपको मिल जाता है। इस इंजन में ET-Fi टेक्नोलॉजी लगी है जिसकी मदद से इस बाइक में पेट्रोल का खर्चा बेहद कम आता है।
TVS Sport ES की कीमत
आप कम कीमत वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आप TVS Sport ES की धमाकेदार बाइक पर नजर डाल सकते हैं। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ आपको मिल जाता है। इसकी सीट भी बेहद आरामदायक है। बाइक के फ्रंट व्हील में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर व्हील में 110 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा भी आपको मिलती है। इस बाइक की सीट सीट सॉफ्ट है। बाइक का लुक और डिजाइन ग्राहको को अपनी और आकर्षित करती है। डिजाइन के मामले में यह बाइक स्पोर्टी है। राजस्थान में TVS Sport ES की एक्स शोरूम कीमत(TVS Sport ES ki keemat) 59,431 रुपये है। बाइक की माइलेज 80kmpl के आस-पास है। बता दें कि अलग-अलग शहरों में इस बाइक की कीमत भी अलग-अलग हो सकती है।
Honda Shine 100, 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस
होंडा की शाइन 100 को भी भारतीय बाजारों में खूब पंसद किया जाता है। आपके लिए भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। डेली यूज़ के लिए यह एक शानदार बाइक है। इंजन की बात करने तो इसमें 100cc का इंजन लगा हुआ है यह इंजन पावरफुल इंजन 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm के साथ टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस आपको मिल जाता है। एक लीटर में यह बाइक 65 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इस बाइक को भी आप कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।
Honda Shine 100 की कीमत
बाइक के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स लगे हुए हैं। भीड़-भाड़ और खराब रास्तों को यह बाइक आसानी से पार कर जाती है। यह कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है जिसकी वजह से इस बाइक को अच्छी ब्रेकिंग मिलती है। इस बाइक की सीट सॉफ्ट और लंबी है। बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तों आप इस बाइक को 65,000 रुपये में (Honda Shine 100 ke rate)अपना बना सकते हैं। 100cc से लेकर 110cc इंजन वाली बाइक्स ऐसे ग्राहकों को पसंद आती है। डेली यूज़ के लिए इन्हें सबसे बेस्ट बाइक्स माना जाता है।