cheap bike : 5 हजार रुपये में ले आएं TVS की ये धाकड़ बाइक, इतनी बनेगी EMI
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : मंहगाई के इस जमाने में हर युवा कम किस्तों में एक अच्छे फीचर (TVS bike fetures)वाली बाइक की तलाश में रहता है। ताकि वह अच्छी बाइक के खरीदने के साथ-साथ अपने कुछ पैसे भी बचा सके। हम आपको टीवीएस की इस धमाकेदार बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप बेहद ही कम किस्तों में खरीद सकते हैं। यह बाइक कीफायती होने के साथ ही आपको अच्छा माइलेज भी देती है। नीचे खबर में जानेंगे इस बाइक की पूरी डिटेल।
5 हजार रुपये है डाउन पेमेंट
यह बाइक आपको 70 हजार 706 रुपये की ऑन रोड कीमत पर मिल रही है। अगर आप इस बाइक को किस्तों(TVS bike par banne wali EMI ) पर खरीदना चाहते हैं तो ये बाइक किस्तों पर लेने के लिए आपको लिए 5 हजार रुपये डाउन पेमेंट के लिए देने पड़ेंगे। यह कई कंपनियों की बाइक से सस्ती पड़ रही है। इस तरीके से आप इस बाइक पर 65 हजार 706 रुपये तक बाइक लोन ले सकते हैं। 16 प्रतिशत मासिक ब्याज से लोन लेने पर आपको इस बाइक पर लगभग 2 हजार 310 रुपये की कुल 36 किस्तों भरनी होंगी। ऐसे में आपका कुल अमाउंट 83 हजार 160 रुपये हो जाएगा। क्योंकि आपको इसमें कुल 17 हजार 454 रुपये का ब्याज भी देना होगा।
TVS Radeon के शानदार फीचर्स
TVS Radion में 109.7 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन(TVS bike ka pawerfull engine ) मिलता है। इस इंजन से 7,350 rpm पर 8.08 bhp की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। बाइक का इंजन 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। टीवीएस की इस बाइक के टैंक की फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर है।
240 mm के डिस्क ब्रेक
इस शानदर बाइक के पावरट्रेन की बात की जाए, तो इसके फ्रंट में आपको 130 mm के ड्रम ब्रेक लगे हुए भी मिल रहे हैं ।और आपको बाइक के टॉप वेरिएंट में 240 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। इसके साथ ही बाइक में ग्राहकों की सुविधा (TVS bike price) के लिए रियर व्हील के लिए 110 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। रेडियॉन 110 के सभी वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा है।
दूसरी बाइकों के मुकाबले हैं फास्ट
टीवीएस रेडियॉन की इस बाइक में आपको 110 में LCD स्क्रीन और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर(TVS bike fetures) भी दिए गए हैं। जो ग्राहकों के मन को बेहद भा रहे हैं। ये धांसू बाइक होंडा CD 110 ड्रीम DX, हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज प्लेटिना जैसी बाइकों के मुकाबले भी बेहद आगे है। को कड़ी टक्कर देती है।