{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Sasta 5G Phone : 9 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा 5G स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Flipkart Sale LAVA Blaze 2 5G Discount Offer : आप भी स्मार्टफोन चलाना पंसद करते हैं और ऐसे में बेहद ही कम कीमत वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेंमद साबित हो सकती है। ये जानकारी हम आपके लिए लाए हैं की फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन डिल चल रही है। जहां से आप कम कीमत में फोन खरीर कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : भारत में बढ़ती मंहगाई को देखते हुए हर कोई अब कम कीमत में स्मार्टफोन लेने के बारे में ही सोचता हैं। ताकी वह एक सस्ता फोन भी खरीद सके और अपने कुछ पैसों की भी बचत कर लें। क्या आप भी सबसे सस्ता 5G फोन ढूंढ रहे हैं। तो हम आपको बता दें की फ्लिपकार्ट पर LAVA Blaze 2 5G फोन पर बंपर छूट मिल रही है। फोन के फीचर भी बेहद शानदार है जिसे आप कम कीमत (LAVA Blaze 2 5G ki Flipkart keemat)में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर के बारे में डिटेल।

 

 

 


LAVA Blaze 2 5G पर मिलने वाला  डिस्काउंट ऑफर

 

 

अगर आप भी कम कीमत वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बता दें की फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Mobiles Bonanza Sale चल रही है जो 21 नवंबर तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी । इस  सेल के चलते आप  लावा का ये धांसू फोन बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।  इतना ही नहीं BOBCARD के जरिए आप फोन पर 10% तक का डिस्काउंट(LAVA Blaze 2 5G par milne wala discount) पा  सकते हैं, जिससे इस फोन की  कीमत और भी कम हो जाती है। EMI ऑप्शन के साथ तो आप फोन को मात्र  315 रुपये की कीश्त देकर भी अपना बना बना सकते हैं। फोन के फीचर्स भी लाजवाब है।

 


LAVA Blaze 2 5G के शानदार फीचर्स  और डिस्प्ले

फोन की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो  लावा ब्लेज 2 5G में 6.56 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे स्क्रॉलिंग आसान हो जाती है। हाई कंट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर्स के जरिए बेहतरीन मल्टीमीडिया कंजम्पशन और शानदार (LAVA Blaze 2 5G ke features) गेमिंग खेलने का भी  एक्सपीरियंस ऑफर करता है। फोन की डिस्पले के बारे में कहें तो इस फोन की डिस्पले बड़ी और बेहद ही शानदार है। 


LAVA Blaze 2 5G  का हेवी प्रोसेसर


लावाा के फोन में MediaTek Dimensity 6020 का हेवी  प्रोसेसर(LAVA Blaze 2 5G  ka prosser) है। फोन के  ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की टॉप स्पीड 2.2 GHz है। इस फोन में आपको 4GB का  RAM  भी देखने को मिल जाता है, जो स्मूथ मल्टी-टास्किंग और रेगुलर परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट माना जाता है। 

LAVA Blaze 2 5G  का शानदार कैमरा 


फोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में दो  डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक कैमरा 50 MP का है और दूसरा 0.08 MP का सेकेंडरी कैमरा है। दूसरी तरफ, स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में शानदार सेल्फी लेने के लिए  लिए 8 MP का शानदार  कैमरा(LAVA Blaze 2 5G  cemra) भी दिया गया  है।