{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Car Mileage Tips: अपनी गाडी में कर लों बस ये 6 काम, झट से माइलेज हो जाएगी दोगुना

Car Mileage tips and Tricks: हर कोई अपनी कार बड़े शौक से खरीदता है। लेकिन जैसे जैसे कार पुरानी होने लगती है उसमें कई सारी दिक्कतें पैदा होने लगती हैं। आपको बता दें, अगर अपनी कार को सही (How to increase car mileage) ढंग से रखें तो सालों-साल भी कार साथ नहीं छोड़ेगी। अक्सर लोग कार से तगड़ी माइलेज की उम्मीद करते पर छोटी छोटी गलती कर बैठते है। आज इस खबर में हम जानेंगे ऐसी टिप्स जिससे आपकी कार की माइलेज डबल हो जाएगी-
 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जैसे जैसे कार पुरानी होने लगती है उसमें कई प्रकार की दिक्कतें पैदा होने लगती हैं। लेकिन अगर आप अपनी कार को सही ढंग से रखें तो सालों-साल फिर आपकी कार साथ नहीं छोड़ेगी। लेकिन कार नई हो या पुरानी, हर किसी को अच्छी माइलेज की ज्यादा माइलेज की (Car maintenance Tips) उम्मीद रहती है। अक्सर लोग इस बारे में भी बात करते हुए नजर आ जाते हैं। माइलेज का कम और ज्यादा कई बातों पर निर्भर करता है। लेकिन अगर कुछ बेसिक बातों का ही ध्यान रख लिए जाए तो न सिर्फ आपको बढ़िया माइलेज मिलेगी बल्कि परफॉरमेंस के मामले में भी आपकी (how to increase Car mileage) गाड़ी डाउन नही होगी।  यहां हम आपको बता रहे हैं वो 6 एक्सपर्ट टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप फ्यूल की बचत कर माइलेज को बढ़ा सकते हैं।

हमेशा स्पीड का रखें ध्यान 

गाड़ी की माइलेज से लेकर परफॉरमेंस के लिए  स्पीड लिमिट बहुत मायने रखती है। अगर आप गाड़ी को 40-60kmph की रफ़्तार से ड्राइव करते हैं तो इससे इंजन (how to improve car performance) न सिर्फ स्मूथ परफॉरमेंस देगा बल्कि फ्यूल की खपत भी कम होगी और आपको बेहतर माइलेज मिलेगी।

RBI Rules : कटे फटे नोट लेने से मना कर दे बैंक तो जानिये RBI के नियम

क्लच का करें सही इस्तेमाल

अक्सर देखने में आता है कि लोग गाड़ी चलाते समय क्लच का कुछ ज्यादा ही इस्मेताल करते हैं जिसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है (Car care Tips) और माइलेज में गिरावट आती है। इसलिए क्लच का इस्तेमाल ब्रेकिंग के दौरान और गियर शिफ्ट के लिए ही करें।

इस गियर में जानें से करें बचाव

गाड़ी चलाते समय लोअर गियर में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं क्योकि ऐसा करने से इंजन में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है जिसकी वजह से माइलेज में कमी आने लगती है।

RPM मीटर पर रखें हमेशा नजर 

अगर आप हाई rpm मीटर पर गाड़ी चलाते हैं तो आज ही ऐसा करना बंद कर दें। क्योंकि ऐसा करने से फ्यूल की बर्बादी होती है। इसलिए कम rpm पर गाड़ी ड्राइव करें  और कम एक्सेलरेटर दें। जहां तक संभव हो ऐसे रास्तों को चुनें जहां पर ट्रैफिक कम हो इससे सम्स्य की बचत तो होगी ही साथ इंजन पर जोर नहीं पड़ेगा।

Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को 3 तोहफे, सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी

नाइट्रोजन हवा है वरदान 

गर्मी में नाइट्रोजन हवा टायर्स के लिए वरदान है। इसके इस्तेमाल से टायर्स ठंडे और हलके रहते हैं साथ ही माइलेज (nitrogen air car benefits) भी काफी बेहतर मिलती है। इतना ही नहीं गाड़ी की परफॉरमेंस भी बेहतर बनती है।

 

 सर्विस का रखें विशेष ध्यान 

आपकी गाड़ी कम चले या ज्यादा आपको समय पर उसकी सर्विस करवाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इंजन के साथ अन्य चीजें भी दुरुस्त रहेंगी और (car service tips)  आपको बेहतर परफॉरमेंस के साथ अच्छी माइलेज मिलेगी ।