{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Car Driving in Fog : भरे कोहरे में कर रहे हैं गाड़ी ड्राइव, रखें इन बातों का खास ध्यान, वरना होगा मोटा नुकसान 

Car Driving in Fog : सर्दियों के शुरू होते ही धुंध (Car Driving in Fog) का पड़ना आम बात है ऐसे में लोगो को वाहन चलाने में भी परेशानी होती है अगर आप भी कोहरे में गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो  आपको कुछ जरूरी बातो को ध्यान में रखना जरूरी होता है। ऐसे में आप गाड़ी  को पूरी सेफ्टी के साथ चला सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।  

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : सर्दी का (car driving in winter) मौसम आते ही कोहरे का भी प्रकोप ज्यादा बढ़ जाता है। लोगो को कोहरे में गाड़ी चलाते समय कई परेशानी होती है। ऐसे में कई हादसे भी हो जाते हैं अगर आप भी इन हादसो बचना चाहते हैं आज हम आपको कोहरे में गाड़ी चलाते समय कुछ जरूरी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं। उन बातों पर गौर करने कें बाद आप भी  आसानी से ड्राइव कर सकेंगे। आइए जानते है खबर के माध्यम से विस्तार से।  

 

 

 

 


Reflective Tape का करें यूज


अगर आप भरे कोहरे में गाड़ी चला रहे हैं तो अपनी गाड़ी(driving in smog) के फ्रंट, साइड और रियर में Reflective Tapes का यूज  जरूर करें , इस टेप को लगाने का फायदा यह है कि ये टेप दूर से भी चमकती है जिससे आपके पीछे ड्राइव करने वाले को पता चलता है कि आगे कोई कार चल रही है। यह टेप(reflective tape for car) आसानी से आपको मार्केट मे मिल जाते हैं। ऐसा कर के आप किसी बड़े हादसे से बच सकते हैं।  


Fog Remover स्प्रे का करे यूज


कार में Windshield Fog Remover स्प्रे का भी यूज करना आपके लिए सेफ रहेगा।  इस स्प्रे को शीशे पर यूज करने से धुंध नहीं जमा होती और आपको सामने  से आने वाले दूसरे साधन आसनी से और साफ-साफ नजर आने लगते है।  जिससे सेफ ड्राइविंग करने में मदद मिलती है। ये स्प्रे आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। ऐसे में आप  आसानी (car tips and tricks)से ड्राइव कर पाएंगे 


गाड़ी की स्पीड रखें कम

कुछ लोग अपनी  गाड़ी को बेहद ज्यादा स्पीड(safe driving tips) में चलाते है ऐसा कर के वह खतरे को बुलावा देते है। आप कोहरे (Fog) में गाड़ी चला रहे है तो आपको यह ध्यान में रखना जरूरी होता है कि गाड़ी  चलाते समय स्पीड पर कम होनी जरूरी है ताकि अगर अचानक ब्रेक लगाने पर आप आराम से गाड़ी रोक सकें। कई बार एकदम नजदीक की विजिबिलिटी भी खराब होती है। ऐसे में स्पीड में चलने पर आपकी गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा सकती है। आप किसी हादसे का भी शिकार हो सकते हैं।

 

खिडकियों  को  भी थोड़ा खोल  कर रखें 

कोहरे में गाड़ी चलाते समय कार की खिडकियां भी आपको थोड़ी खोल कर रखनी चाहिए।  ताकि आप सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की भी आवाज़ को आसानी से  सुन सकें। कोहरें के दौरान शांत सड़क पर वाहनों की आवाज आपकी पूरी मदद करेगी। आप गाड़ी को ड्राइव करते समय सेफ रहेंगे। 

फॉग लैंप्स  यूज


अगर आप चाहते हैं कि गाड़ी को चलाते समय आपको भरे कोहरे(car tips for winter) में भी साफ-साफ दिखाई दे तो विजिबिलटी के लिए गाड़ी की हेडलाइट्स को लो बीम (low beam headlights) पर रखना चाहिए। अगर कोहरे में हेड लाइट्स हाई बीम पर रहेगी तो आंखों पर ज्यादा जोर पड़ेगा और आपको गाड़ी चलाते (car tips for cold weather)समय दिक्कत आएगी। आप अपने वाहन में फॉग लैंप्स (Fog Lamps) भी लगवा सकते हैं, यह कोहरे को काटने में मददगार होता है। यह भी बता दें कि फॉग लैंप्स  की  रोशिनी पीली होनी चाहिए।

सफेद पट्टी को करें फॉलो


भरे कोहरे में गाड़ी चलाते समय कुछ नजर(tips and tricks in hindi) नहीं आता ऐसें लोगो को कई परेशानी का समना करना पड़ता है। कोहरे में विजिबिलिटी बहुत होती है ऐसे में सड़क के किनारे बनी सफेद पट्टी को ध्‍यान में रखते हुए आपको गाड़ी चलाते समय कोई परेशानी नहीं होगी। आप  इसे एक गाइड के तौर पर यूज कर सकते हैं।  ये आपकी गाड़ी सीधे रस्‍ते पर चलाने में पूरी मदद करती है। 

कोहरें में गाड़ी की स्पीड रखें कम  


कोहरे के कारण रोड पर कुछ दिखाई नही देता ऐसे में  कोहरें में स्पीड से गाड़ी न चलायें, इतना ही नहीं एक दम से ब्रेक लगाने से भी बचाव करें। क्योंकि ऐसा करने से पीछे से आ रही गाड़ी आपकी गाड़ी को टक्कर मार सकती है। आप किसी बड़े हादसे का (reflective tape for car)भी शिकार हो सकते है। आपको यह भी बता दें कि जो वाहन आपके आगे चल रहे है उनसे भी आपको दूरी बनाए रखनी चाहिए।