{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Geyser से आधी कीमत पर खरीदें ये धांसू गर्म पानी को टेप, बिजली की खपत भी करे कम 

Affordable Water Heating Solution : सर्दी में गर्म पानी की  जरूरत को पूरा करने के लिए अगर आप भी महंगा गीजर खरीदने (Instant Water Geyser Tap )की सोच रहे हैं और आपका बजट साथ नहीं दे रहा हैं तो आज हम आपको लिए गीजर छोड़ दूसरा ऑप्शन लेकर आए है। जिसे आप गीजर से भी आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : सर्दियों के मौसम में अब हर घर में गर्म पानी का यूज (Instant Water Geyser Tap ka uses)होगा। ऐसे में मंहगे गीजर की खरीद करना हर किसी के बस की बात नहीं है। क्या आप भी मंहगे गीजर की तलाश कर रहे हैं तो जरा रूकिए। हम आपको एक ऐसे गीजर की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। ये आपके बिजली की खपत को भी कम करेंगे और मिनटों में गर्म पानी कर के देंगे। यहां हम आपको इलेक्ट्रिक नल के बारे में बता रहे हैं। जो सर्दी में आपकी गर्म पानी की जरूरत को पूरा करने में मददगार साबित होगा।आइए जानते हैं कि इसकी कीमत(Instant Water Geyser Tap ke rate) कितनी होगी। 

 

साथ के साथ मिलेगा गर्म पानी


बता दें कि फ्लिपकार्ट (Instant Water Geyser Tap kaha se khride)पर खास तरह से इलेक्ट्रिक नल बेहद कम कीमत में बेचे जा रहे है। ये नल आपके बेहद काम आ सकते हैं तो सर्दी के मौसम में आपकी गर्म पानी (Affordable Water Heating Solution ) को जरूरत को तुरंत पूरा करेगे। जिसके जरिए आप बाथरूम या सिंक में सीधे इसे इंस्टॉल करके गर्म पानी का मजा ले सकते हैं। यह बिजली से चलता है और साथ के साथ पानी गर्म कर देता है। इसका यूज आप बाथरूम के साथ साथ रसोई में कर सकते हैं।

Instant Water Geyser Tap के फायदे


साथ के साथ गर्म पानी: इस नल (Instant Water Geyser Tap)की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप साथ के साथ ही गर्म पानी ले सकते हैं।


कम कीमत: मंहगे गीजर की तुलना में ये आपको बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। कम कीमत में ये गर्म पानी तुरंत कर देते हैं। अगर एक रेगुलर गीजर से इसे कंपेयर करें तो इस नल की कीमत लगभग आधी है।


इंस्टॉलेशन करना भी आसान : इसमें ज्यादा स्पेस की जरूरत भी नहीं होती। इसे आप कहीं भी रेगुलर नल की जगह फिट कर सकते हैं 


बिजली की बचत: बड़े गीजर की तुलना में ये पानी गर्म करने वाला नल बिजली के खर्च को भी कम करता है।जिसे आप हर महीने अपने कुछ पैसों की बचत कर  सकते हैं।  


इलेक्ट्रिक नल  की कीमत  


फ्लिपकार्ट पर इस इलेक्ट्रिक नल (Fortay 99 L Instant Water Geyser) आपको बेहद कम कीमत में मिल रहा है। कम कीमत में इसमें आपको फीचर भी मिल सकते हैं। यहां से आप इसे 1,599 की कीमत(Instant Water Geyser Tap ki keemat)  में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  इसे सिर्फ 1000 रुपये में भी खरीद सकते हैं। जो गीजर के मुकाबले काफी सस्ता ऑप्शन है। इसे आप कई अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Amazon और JioMart से भी खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट मंहगे गीजर को खरीदने का नहीं हैं तो आपके लिए ये ऑप्शन काफी काम का हो सकता है। कम कीमत में ये आपकी गर्म पानी की  जरूरत को तुरंत पूरा करने में सक्षम होगा।