{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Amazon सेल में 15 हजार से भी कम में खरीदे ये धमाकेदार स्मार्टफोन, बैटरी भी बेहद दमदार

Amazon Holiday Phone Fest Sale Smartphone Deals : वैसे तो मार्केट में कई शानदार स्मार्टफोन की एंट्री होती रहती है। लेकिन हम आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन(Amazon Holiday Phone Fest Sale) की जानकारी लेकर आए है। जिन्हें आप बेहद  कम दाम में खरीद  सकते हैं। इनमें आपको दमदार बैटरी के साथ पावरफुल प्रोसेसर भी मिल जाएगा। आइए हम आपको बताते हैं ये धांसू फोन को आप कहां से कम कीमत में खरीद सकते हैं। जानते हैं खबर में

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अमेजन पर इन दिनों ग्राहाको के लिए गुड न्यूज (best Smartphone deals )लेकर आया है। यहां से आपको प्रिमीयम स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है। अमेजन पर चल रही सेल से आप एक से एक धमाकेदार फोन को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इन फोन को आप 15 हजार (Smartphone deals under 15000)से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन फोन में आपको इस कीमत में क्या कुछ खास मिल रहा है। 

 

 

 

 


Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition


Samsung Galaxy M15 5G फोन को आप 15 हजार से कम कीमत (Samsung Galaxy M15 5G smart phone ki keemat kitni hai)में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इसमें ग्राहाको कई एडवांस फीचर मिल रहे हैं। इस कीमत में आने वाला ये फोन आपके लिए बेहद बेस्ट हो सकता है। फोन की कीमत को लेकर बात करते है तो सेल में Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition को रखा है जो अभी सिर्फ 10,999 रुपये में मिल रहा है। फोन में 50MP Triple कैमरा ऑप्शन भी आपको मिलने वाला है। वहीं इस फोन में मिलने वाली बैटरी इतनी पावरफुल है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है। बता दें की फोन में 6000mAh बैटरी मिलेगी। डिवाइस में MediaTek Dimensity 6100+ हेवी प्रोसेसर के साथ आपको ये फोन कम कीमत (Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition ke rate) में खरीदने का सुनहार मौका मिल रहा है।  

 


POCO X6 Neo 5G  का शानदार कैमरा 


अगर आप पोको स्मार्टफोन पंसद करते हैं और ऐसे में आप पोको को कोई फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन की सेल में POCO X6 Neo 5G भी काफी सस्ते में मिल रहा है। सेल में इसकी कीमत घटकर  12,999 रुपये हो गई है। फोन की खरीद करने पर ग्राहको को  इस फोन पर 12,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर (POCO X6 Neo 5G par exchange offer )का फायदा भी मिल रहा है। ये फज्ञेन Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं इसमें  5000mAh की दमदार बैटरी (POCO X6 Neo 5G ki battrey)है। इसी के साथ ही फोन  को चार्ज करने के लिए आपको इसके साथ  33W Fast चार्जर भी मिल रहा है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसमें आपको 108MP + 2MP रियर कैमरा भी आपको देखने को मिल रहा है। 


Realme NARZO N65 5G की अमेजन की कीमत


अमेजन की हॉलिडे फोन फेस्ट सेल में Realme का ये फोन भी सिर्फ 13,498 रुपये की कीमत (Realme NARZO N65 5G ke price)में खरीदने को  मिल रहा है। बता दें कि इस फोन को  कंपनी ने 15,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन अब आप इस फोन कम कीमत में खरीद सकते हैं। फोन में D6300 5G चिपसेट है। इस फोन की लुक भी बेहद कमाल की है।  ये फोन आपको  अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में मिल रहा है। फोन में आपको 50MP का AI कैमरा मिल रहा है।साथ ही इसमें 120Hz Eye Comfort डिस्प्ले भी है।  कम कीमत (Realme NARZO N65 5G ki amazone ki keemat)में ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। मंहगी दाम में मिलने वाले ब्रांडेड फोन आपको अमेजन में  काफी सस्ते में मिल रहे हैं। इस महीने में इन फोन की खरीद करने पर आपको हजारो रुपये की बचत करने का मौका मिल रहा है।