3 लाख में खरीदें Maruti की धाकड़ गाड़ी, एक साथ 7 लोग कर सकेंगे सफर
Trending khabar TV (ब्यूरो) : भारतीय बाजार में मारूति सुजुकी कंपनी की गाड़ियों (Maruti Eeco 7 सीटर गाड़ी )की मांग अक्सर बनी रहती है। क्योंकि ये कार माइलेज के मामले में बेहतरीन कार होती है। क्या आप भी मारूति की कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि Maruti Eeco इस समय बेहद कम कीमत में बेची जा रही है। ये एक 7-सीटर धमाकेदार कार है। इस कार में एक साथ 7 लोगा सफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कार के फीचर से लेकर कीमत की जानकारी विस्तार से।
Maruti Eeco 7 सीटर गाड़ी की कीमत
अगर आप Maruti Eeco खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट बेहद कम हैं तो आप Maruti Eeco का सेकेंड हैंड मॉडल खरीद कर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। वहीं कार की कीमत के बारे बता दें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये है। लेकिन सेकेंड हैंड गाड़ी (second hand car) बाजार में मात्र 3 लाख रुपये (Maruti Eeco 7 सीटर गाड़ी की कीमत)में खरीद सकते हैं। इसका इंजन दमदार है। इसका माइलेज भी एकदम शानदार है। 7 सीटर की डिमांड करने वाले लोगो के लिए ये कार काफी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कार में आपको फीचर भी मिल रहे हैं।
Maruti Suzuki Eeco यहां से सस्ते में खरीदें
वहीं सेकेंड हैंड गाड़ी का मॉडल साल 2016 का है। क्या आप जानते हैं कि Maruti Eeco को बिक्री के मकसद से Spinny भी कम कीमत में बेची जा रही है। हम यहां पर यह सेकेंड हैंड Maruti Eeco की बात कर रहे हैं। बता दें कि मैन्युअल पेट्रोल मॉडल में आसानी से मिल रही है। इसकी कीमत कुल 3 लाख रुपये तय की गई है। अगर आप फिर भी इस कार के पूरे पैसों का भुगतान नहीं कर सकते तो आप इसे किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। वहीं इस कार की खरीद करने पर आपको मंथली 4,805 EMI (Maruti Eeco 7 car par kitni deni hogi EMI)देनी होगी। ऐसे में आप इस कार को खरीदने का सपना साकार सकते हैं।
कार में फीचर और बीमा
इस कार में मिलने वाले फीचर हर किसी का दिल धड़का रहे हैं। वहीं हम नई ईको की एक्स-शोरूम कीमत(Maruti Eeco 7 car ka rate) जानते हैं तो आप इसे 5.61 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर आप बजट कम हैं तो आप पुरानी वाली गाड़ी खरीद सकते हैं। अभी तक ये कार कुल 55 हजार किलोमीटर तक चली हुई है। कार का वाइट कलर आपको बेहद पंसद आने वाला है। यह एक 2nd Owner गाड़ी है। गाड़ी का RTO HR का है। गाड़ी की बीमा (Maruti Eeco 7 seater car ka bima)अवधि साल 2026 तक वैलिड है।
Maruti Eeco के फीचर्स
कार के फीचर के बारे में बात करते हैं तो इस कार के फिचर (Maruti Eeco 7 seater car ke features)हर किसी का दिल धड़का रहे हैं। Maruti Eeco के फीचर्स भी एकदम शानदार मिल रहे हैं। गाड़ी में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन भी शामिल किया गया है। जो कार की परफॉरमेंस को बेहतरीन बनाता है। कार का इंजन 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करता है। एक लीटर पेट्रोल में ये कार 20 km तक की माइलेज ऑफर करने में सक्षम है।
Maruti Eeco की शानदार माइलेज
कार में आपको जगह की कोई कमी देखने को नहीं मिलने वाली है। ये एक 7-सीटर कार है। इसमें 7 लोगा आसानी से सफर कर सकते हैं। इसमें दमदार इंजन मिल रहा है जो काफी भरोसेमंद है। मौसम चाहे जैसा भी हो ये इंजन आपको निराशा का मौका नहीं देगा। Eeco में माइलेज(Maruti Eeco 7 seater car ki mailege) की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल में ये आराम से 20 किमी तक की माइलेज ऑफर करती है। लंबी दूरी का सफर ये आसानी से तय कर जाती है।