{"vars":{"id": "115072:4816"}}

cheapest recharge plan : BSNL ने पेश किया धांसू रीचार्ज प्लान, कम कीमत में मिलेगी फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ढेरों लाभ 

cheapest recharge plan : BSNL यूजर्स के लिए आज हम लंबी वैलिडिटी के साथ बेहद ही सस्ता(mobile recharge) रीचार्ज प्लान लेकर आए है। इस रीचार्ज में यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ढेरो लाभ मिलेंगे। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और इसमें यूजर्स को कौन-कौन से फायदे मिल रहे हैं।
 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप कम कीमत में सस्ता रीचार्ज की तलाश  कर रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए ही लांए है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लाया है। कंपनी ने  युजर्स के लिए बीएसएनएल का सबसे सुपर (BSNL new year offer)रीचार्ज प्लान पेश किया है। जिसमें यूजर्स को 439 रुपये के प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी और अन्य (bsnl 439 recharge plan detail) बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं खबर में। 

BSNL 439 STV Plan के फायदें


BSNL को  439 रुपये (bsnl 439 plan)वाला धांसू रीचार्ज प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद है।  इस प्लान में ग्राहको को 90 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। मतलब की पूरे 3 महीने की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। यह एक वॉइस वाउचर है।  इसमें ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का मौका मिल रहा है आप अपने दोस्तों के साथ घंटो बतीया सकते हैं। साथ ही इसमें आपको  हर रोज फ्री SMS की सुविधा भी मिल रही है। कम कीमत में यह अन्य कंपनियों की तुलना में सस्ता (bsnl long validity plan)प्लान है। यह भी बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को डेटा  बेनेफिट नहीं मिल रहा है। ये रीचार्ज उन लोगो के लिए बेहद काम को हो सकता है। जो डेटा के लिए दूसरी सिम का यूज कर रहे हैं और वाई-फाई के जरीए अपनी जरूरतो को पूरा करते हैं।

4G कनेक्टिविटी सर्विस 


अभी कंपनी देशभर में 4G कनेक्टिविटी सर्विस (बीएसएनएल 395 वैलिडिटी प्लान)शुरू करने पर काम कर रही है। ऐसे में ये दूसरी कंपनीयों पर भारी पड़ने वाली है।  BSNL के लगातार किफायती प्लान लॉन्च होने के बाद  बाकी कंपनीयां लगातार  मुश्किलों में आती  जा रही है। पिछले कुछ समय से सरकारी टेलीकॉम कंपनी के (बीएसएनएल लंबी वैलिडिटी के लिए प्लान)ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है। कंपनी का कहना हैं कि  यह सर्विस रोलआउट होने के बाद स्पष्ट तौर पर निजी कंपनियों के लिए मुकाबला और कड़ी टक्कर देने को काम को  हो जाएगा। 

BSNL ने पेश किया धमाकेदार रीचार्ज प्लान  


आज के समय में हर कोई कम कीमत वाला रीचार्ज (bsnl calling plan)करनवाना ही बेस्ट मानता है। ऐसे में BSNL ने नए साल की शुरूआत में यूजर्स को गुड न्यूज दे दी है। आप BSNL का रीचार्ज करवाते हैं तो आपको ढेरों फायदें मिल  जाएंगे। क्योंकि  कंपनी ने फ्री में अपने एक प्लान की वैलिडिटी एक महीने तक बढ़ा दी है। साथ ही इसमें अब 60GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा। 16 जनवरी तक अगर कोई प्रीपेड ग्राहक  2,399 रुपये का रिचार्ज प्लान करवाता है तो उसे 395 दिनों की (395 days validity)जगह 425 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। साथ ही में  790GB डेटा की  वजाए  850GB डेटा का फायदा मिलेगा। इस प्लान के जरीए आप डेटा का और भी यूज करने को मजा ले सकेंगे।