{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart पर इस दिन शुरू होगी Big Diwali Sale, बेहद सस्ते में मिल जाएंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स
 

Flipkart Big Diwali Sale Discount Offers on Smartphone: अक्टूबर के महीने की शुरूआत से ही अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन पर बड़ी सेल देखने को मिल रही है जहां कई प्रोडक्ट्स काफी सस्ते में मिल रहे हैं। ऐसे में आपको बता दें कि Big Billion Day Sale के बाद एक बार फिर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flpkart पर नई सेल आ रही है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
 
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो) : दरअसल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल की। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर तो छप्परफाड़ ऑफर्स मिल रहे हैं। इस सेल में आपको स्मार्टफोन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आईटम्स पर बंपर ऑफर दिया जाएगा। वैसे तो ये सेल 21 (Flipkart Big Diwali Sale Discount Offers on Smartphone)अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स के लिए यह सेल 20 अक्टूबर की रात 12 बजे से ही शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं इस सेल के बारे में विस्तार से।


मोटोरोला के इन Smartphones पर डिस्काउंट


मोटोरोला को फैंस मोटोरोला मोटो एज 50 प्रो को सस्ते में खरीद सकते हैं। ये फोन फ्लिपकार्ट सेल में 29,999 रुपये में उपलब्ध होगा। डिवाइस की एक्चुअल प्राइस 35,999 रुपये है, इसका अर्थ है कि प्लेटफॉर्म 6,000 रुपये की छूट देने का वादा कर रहा है। डिस्काउंट के बाद देखा जाएं तो(Discount Offers on Smartphone) मोटो एज 50 प्रो की कीमत 30,000 रुपये से कम होगी। अगर इस फोन पर कुछ ऑफर्स मिल लिए जाए तो इसकी कीमत 27,999 रुपये होगी।

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन की कीमत

 

इसक अलावा मोटोरोला एज 50 फ्यूजन की कीमत 21,999 रुपये होगी, जबकि मोटोरोला एज 50 नियो 23,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान, मोटो जी85 स्मार्टफोन 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। मोटो(Motrola ke phone pr discount) जी45 की कीमत घटकर 9,999 रुपये हो जाएगी। कुछ बैंक ऑफर का यूज करके ग्राहक और भी छूट पा सकते हैं।

इन iPhone पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट


अगर आप आईफोन लवर है तो आपको बता दें कि iPhone 15 सिर्फ 49,999 रुपये में मिलेगा। जबकि iPhone 15 Pro फिर एक बार एक लाख से कम में आ सकता है। वहीं, दुसरी और iPhone 15 Plus की कीमत दिवाली सेल में 59,999 रुपये होगी। इतना ही नहीं इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी S23 FE 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Time Bomb Deal का खुलासा


आपको बता दें कि कंपनी इस बार Time Bomb Deals भी ला रही है जहां आपको एक घंटे के लिए कुछ फोन सबसे कम प्राइस में मिलेंगे। इस टाइम बम डील्स में 20 अक्टूबर को रात 12 बजे से 1 बजे तक लाइव रहेगी। एक टीजर के मुताबिक पता (iPhone 15 pro Sale Price)चला है कि इस दौरान CMF Phone सिर्फ 12,499 रुपये में मिलेगा जबकि Oppo K12x 5G सिर्फ 10,749 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।