{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Best SUV : ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये सबसे सस्ती SUV, सेफ्टी फीचर भी कमाल के 

Best Selling SUV : इस महीने आप न्यू कार खरीदने (Tata punch) का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी धमाकेदार कार के बारे में बताने वाले हैं तो भारत देश में खूब पंसद की जाती है। ये कार 5 स्टार रेटिंग है। इसमें आपको कई सेफ्टी फीचर भी मिल जाएंगे। कंपनी ने इस कार को बेहद कम कीमत में लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं कार की डिटेल खबर में।
 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : भारत देश में कार का एक बड़ा बाजार हैं ।जहां पर एक से बढकर एक मॉडल वाली कार खरीदने को मिल जाती है। ऐसे में अगर आप न्यू कार खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको टाटा पंच धमाकेदार यूएसवी की (best selling car) जानकारी देने वाले हैं। इस कार को ग्राहक बेहद पंसद करते हैं। ये अपने सैगमंट की सबसे सस्ती कार में से एक है। अगर आप भी इस कार को घर ले जाना चाहते हैं तो यहां इसकी कीमत से लेकर फीचर तक की जानकारी लें। 


Tata Punch के प्राइस  


कार की कीमत की जानकारी लेते हैं तो इसकी कीमत (best selling SUV ki keemat)6.13 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।  पिछले महीने टाटा पंच  को ग्राहकों ने खूब पंसद किया था। जिसके कारण इसकी बिक्री में 15,073 यूनिट्स की जबरदस्त बढोतरी देखने को मिली। ऐसे में क्या आप भी इस कार की खरीद करना चाहते हैं तो ये बेस्ट कार में से एक है। इसमें ग्राहकों को कई सेफ्टी फीचर (Tata Punch ke features)भी मिल सकते हैं। इसी कीमत में Nissan Magnite, Hyundai Exter और Renault kiger जैसी कारें भी बाजार में मौजूद है।  लेकिन ग्राहकों को उन कारों के मुकाबले ये कार बेहद पंसद आती है। कार का इंजन पावरफुल होने के साथ ही दमदार भी है। हर मौसम ये इंजन बेहतरीन परफोर्मेंस देने में सक्षम है।  

   ये भी पढ़ें-  Amazon ने Republic Day Sale में ये धमाकेदार फोन मिलेंगे सस्ते में, यहां चेक करें बेस्ट स्मार्टफोन डील्स


Tata Punch में 1200cc का इंजन


अगर आप डेली यूज के लिए इस कार की खरीद करते हैं तो डेली यूज़ के लिए पंच एक अच्छी कार साबित हो सकती है। टाटा पंच में इंजन भी आपको दमदार मिल रहा है। इसमें  1200 cc का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है। ये इंजन  (Tata Punch ka engine)72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन पावरफुल होने के साथ बढ़िया माइलेज भी ऑफर करता है। इस कार में सॉलिड बॉडी के साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर भी मिल रहे हैं।  कंपनी दावा करती हैं कि हर मौसम में इसका इंजन बढ़िया प्रदर्शन करता है, और ग्राहकों को निराश होने का मौका नहीं देती। 


5 स्टार सेफ्टी रेटिंग


जिस कीमत में यह एसयूवी आती है  उस हिसाब से इसमें सेफ्टी की बात की जाए तो टाटा पंच को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, उस कीमत में किसी भी मौजुदा कार में आपको सेफ्टी नहीं मिलेगी जो इस कार में ग्राहकों  ( टाटा पंच 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग) को देखने को मिल जाती है। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस कार बेहद पंसद करते हैं। ऐसे में ग्राहकों को भी  इस बात का अंदाजा हो जाता हैं कि इस कार को खरीदना उनके लिए काफी बेस्ट हो सकता है।

  
टाटा पंच में सेफ्टी फीचर

 
पंच में जगह की कोई कमी नहीं है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह आसानी से मिल जाती है। छोटी फैमिली के लिए यह कार काफी शानदार है। वहीं सेफ्टी के तौर पर इसमें 2 एयरबैग्स की सुविधा के साथ ही , ABS+EBD, फ्रंट पावर विंडो और टिल्ट स्टेयरिंग, 15 इंच के टायर्स, इंजन स्टार्ट स्टॉप, 90 डिग्री ओपनिंग डोर्स, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स (टाटा पंच में सेफ्टी फीचर)देखने को मिलते है। यह भी बता दें कि अगर आप इसे खरीदते हैं कि पंच पेट्रोल और CNG में भी उपलब्ध है।