Best selling Scooter : इस स्कूटर की मार्केट में धाक, दमदार इंजन और फीचर देख धड़ाधड़ खरीद रहे लोग
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : भारतीय बाजारों में स्कूटर की डिमांड(Best selling Scooter) दिनो दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में स्कूटर की बिक्री बाइकों की बिक्री को कड़ी टक्कर देने का काम कर रही है। आप भी स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने वाले हैं की आपको मार्केट में स्कूटरों के कई बेस्ट ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। हम आपको बता दें की बिक्री के मामले में बाइकों के मुकाबले कौन-कौन से स्कूटर आगे रहे हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
ग्राहकों ने खूब खरीदा एक्टिवा स्कूटर
पिछले महीने होंडा एक्टिवा की 2,66,806 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,18,856 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इस बार कंपनी ने इसकी 47,950 यूनिट्स ज्यादा सेल की है। दूसरे नंबर TVS Jupiter बाजी मारी। पिछले महीने जुपिटर की 1,09,702 यूनिट्स की बिकी (TVS Jupiter ki keemat)हुई इसके अलावा Suzuki Access 125 स्कूटर तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है, पिछले महीने इस स्कूटर की कुल 74,813 यूनिट्स की बिक्री हुई। भारत में होंडा एक्टिवा स्कूटर की बिक्री लगातार इस बढ़ रही है। इस स्कूटर की कीमत 76 हजार रुपये से शुरू होती है।
Honda Activa बिकता है सबसे ज्यादा
होंडा एक्टिवा एक भरोसेमंद स्कूटर है। ऐसा ही नहीं यह स्कूटर ग्राहकों की पहली पंसद भी बना हुआ है। एक्टिवा में 110cc का 4 stroke दमदार इंजन भी लगा हुआ है इस स्कूटर में 5.77 KW की पावर है। और 8.90Nm टॉर्क देता है। इस इंजन की मदद से बेहतर पावर (110cc का 4 stroke दमदार इंजन)और बढ़िया माइलेज भी मिलती है। एक लीटर में यह स्कूटर 50 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करता है।
5.3 लीटर का फ्यूल टैंक
इसके अलावा सामान रखने के लिए इस स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल (Honda Activa ks fuel tank) टैंक दिया है। डेली यूज़ से लेकर ऑफिस आने-जाने के लिए यह अच्छा स्कूटर है। सिटी और हाईवे के लिये यह एक अच्छा स्कूटर साबित हो सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सिटी में और छोटी दूरी के लिए करना ही फायदेमंद साबित होगा। इस स्कूटर में 12 इंच के टायर्स मिलते हैं।
TVS जूपिटर की दमदार टक्कर
होंडा एक्टिवा को TVS जूपिटर की तरफ से कांटे की टक्कर मिल रही है। स्कूटर के इंजन की बात करें तो इस स्कूटर Jupiter110 में 113.3cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है और 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क ऑफर करता। इस स्कूटर में CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। जुपिटर के फ्रंट में इनफिनिटी LED लैंप, LED हेडलैंप, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया, मोबाइल चार्जिंग, फाइंड माई व्हीकल, डिस्टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, वॉयस असिस्ट और हजार्ड लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर की कीमत की बात करते है तो Jupiter 110 की एक्स शोरूम कीमत (TVS जूपिटर ke price)लगभग 73,700 रुपये है।