{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Bajaj की यह इलेक्ट्रिक स्कूटी मार्केट में मचाएगी तहलका, फुल चार्ज में जबरदस्त रेंज

Bajaj Chetak electric scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर अब हर किसी की जरूरत बनती जा रही है। ज्यादातर लोग इसे अपने डेली  यूज के लिए खरीदते हैं। आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए लांए है। बजाज ने  अपना नया स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं स्कूटर की कीमत और फीचर की जानकारी खबर में।

 

Trending Khabar TV  (ब्यूरो)  : इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। बजट के मामले में भी इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल वाहनों से ज्यादा सस्ते होते हैं। ऐसे में बजाज कंपनी ने अपनी नई EV स्कूटी मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्कूटी में कई शानदार फीचर भी शामिल किए गए हैं। आप कम कीमत में इस स्कूटी को खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं। विस्तार से।

 

 

 

 

 


2020 में पहली बार लेकर आई थी कंपनी यह मॉडल-


इस समय में कंपनी जो मॉडल लेकर आई है वह चेतक स्कूटर का ही नया ईवी मॉडल है। इसे इस माह की 20 तारीख को लांच किया जा सकता है। यहां पर यह भी जान लें कि बजाज कंपनी का चेतक मॉडल (Bajaj Chetak electric scooter launching date)कभी सबसे पॉपुलर व बिकने वाला स्कूटर था। हर कोई चेतक स्कूटर का दीवाना था। इसके बाद साल 2020 में कंपनी ने इसके ईवी मॉडल को तैयार किया था। अब इस साल दिसंबर माह में इसे नए लुक व फीचर्स के साथ मार्केट में उतारने की तैयारी है।


इन स्कूटरों से होगा मुकाबला  


रिपोर्ट के अनुसार पता चलता है कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak electric scooter) का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद स्कूटरों  Ather Rizta, Ola S1, और TVS iQube जैसे स्कूटरों  से होगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग- अलग बैटरी पैक के साथ मार्केट में मिल जाते हैं।  सिंगल चार्ज पर यह 123 से 137 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इस स्कूटर में आपको दो कलर मिल जाएंगे। आप अपने पंसद के हिसाब से कलर स्लेक्ट कर सकते हैं।  

Bajaj Chetak electric scooter की शुरुआती कीमत 


इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात की जाए तो Bajaj Chetak electric scooter की कीमत लगभग  96000 रुपये है। बाजार में मौजूद स्कूटर की कीमत से यह स्कूटर आपको कम कीमत (Bajaj Chetak electric scooter price)में मिल रहा है। इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत  1.29 लाख रुपये एक्स शोरूम है।  माना जा रहा है कि कंपनी ने इसकी नई कीमत और डिलीवरी डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं बताई है। 

स्टाइलिश एलईडी लाइट 


बजाज कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak electric scooter ke features)में सफर करने के दौरान आराम दायक सिंगल पीस सीट भी दी गई है। खराब रास्तों वाले जगह को यह स्कूटर आसानी से पार कर जाता है। उसके लिए इसे हेवी सस्पेंशन पावर का यूज किया गया है। दावा किया जा रहा है कि स्कूटी में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक भी मिलेगा।  स्कूटर  में स्टाइलिश एलईडी लाइट भी दी गई है। ये स्कूटर हाई पिकअप जनरेट (Bajaj Chetak electric scooter ki range) करेगा। माना जा रहा है इस स्कूटर 20 दिसंबर को (Bajaj Chetak electric scooter kab launch hoga)भारतीय बाजार में  पेश कर दिया जाएगा।