{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Apple यूजर्स की हुई मौज, लॉन्च होगा धमाकेदार स्मार्टफोन, फीचर्स भी जबरदस्त
 

Apple iPhone 17 Air Price and Features : एपल यूजर्स के गुड न्यूज लेकर आए हैं कुछ समय से आप एपल का स्मार्टफोन (iphone 17 air)खरीदने का मन बना रहे हैं। बता दें कि नये साल की खुशी में एपल कंपनी अपना नया एयर मॉडल आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दावा किया जा रहा हैं कि यह कंपी का सबसे स्लिम सेट होगा। फोन में आपको कई शाानदार फीचर  भी आपको मिल सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : एपल कंपनी भारत की जानी मानी कंपनी में से एक हैं। यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक शानदार मॉडल को स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करती रहती है। यूजर्स भी एपल फोन की खूब डिमांड में रहते हैं। ऐसे में अब कंपनी अपने यूजर्स को   नये साल का तोहफा देने की  तैयारी कर रहा है। जल्द मार्केट में एपल का नया धमाकेदार स्मार्टफोन आईफोन एयर मॉडल तहलका मचाने वाला हैं आइए जानते हैं फोन की कीमत (iphone 17 air price in india)के बारे में पूरी जानकारी डिटेल से। 

 

 

 

 


iPhone 17 Air की कीमत 


कंपनी का दावा करती है कि The Wall Street Journal की एक नई रिपोर्ट ने एप्पल के सबसे पतले iPhone की कीमत को लेकर खुलासा किया हैं कि  iPhone 17 Air की कीमत Pro मॉडल से कम रखी जा सकती है। अब हम इस फोन की  कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस फोन की कीमत(iphone 17 air price) भारत में लगभग 90,000 रुपये होने की उम्मीद की जा सकती है। यह कंपनी का अबतक का सबसे पतला आईफोन होगा। 


iPhone 17 Air में मिलेंगे शानदार  फीचर्स


बता दें कि  आने वाला iPhone 17 Air काफी पतला हैंड सेट रहने वाला है। इससे इसकी लुक और भी ज्यादा गजब की होगी। कंपनी की कहना है कि ‌iPhone 17‌ Air मौजूदा iPhone 16 Pro से लगभग दो मिलीमीटर पतला हो सकता है। iPhone 16 Pro 8.25mm  मोटा है, इसलिए अगर iPhone 17 2mm पतला होता है, तो इसकी मोटाई लगभग 6.25mm है। 6.25mm पर, iPhone 17 Air Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone बन जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  अब तक (iphone 17 air leaks)का सबसे पतला iPhone iPhone 6 था, जो 6.9mm मोटा था। iPhone X के बाद से iPhone मोटे हो गए हैं क्योंकि Apple ने बड़ी बैटरी, बेहतर कैमरे, फेस आईडी हार्डवेयर और अन्य फीचर्स को फिट करने के लिए साइज को बढ़ा दिया है। iPhone 17 Air में कई एडवांस फीचर(iphone 17 air ke features) भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। 


फोन में 5G मॉडेम चिप का यूज 


MacRumors के अनुसार एप्पल iPhone 17 Air में खुद के कस्टम-डिजाइन किए गए 5G मॉडेम चिप का यूज किया गया है।  माना जा रहा हैं कि  यह चिप क्वालकॉम के 5G मॉडेल  चिप्स से छोटी  हो सकती हैं। iPhone मेकर ने चिप को अन्य Apple कंपोनेंट्स के साथ बेहतर तरीके से इंटीग्रेट करने के लिए डिजाइन किया है, जो फोन के अंदर जगह बचाता है।  इस फोन का लुक और डिजाइन कमाल का हैं। इसमें आपको दमदार और पावरफुल बैटरी भी मिल जाती है। फोन में आपको शानदार (iphone 17 air design)डिस्पले भी मिल जाती है। जिससे फोन की लुक और भी ज्यादा शानदार उभर कर आती है। ऐसे में यह फोन और भी ज्यादा जबरदजस्ताबन जाता है।  

लॉन्च होंगे दो फोल्डेबल आईफोन 


लीक हुई जानकारी के मुताबिक पता चलता हैं कि ‌iPhone 17‌ Air में 6.6 इंच का डिस्प्ले और सिंगल रियर कैमरा भी  देखने को मिल सकता है। यह 2025 में तीन डिवाइस में से एक होने की उम्मीद है जिसमें Apple की कस्टम मॉडेम चिप को यूज किया गया है। इसके बाद कंपनी का कहना हैं कि Apple के  बाद में रिलीज के लिए दो फोल्डेबल फोन को भी मार्केट में (iphone 17 air launch date)लॉन्च किया जा सकता है।  दावा किया जा रहा हैं कि  फोन  में से एक फोल्डेबल 19-इंच स्क्रीन(iphone 17 air images) वाला होगा। यह फोन अब  तक का सबसे बड़ा मैकबुक कहलाएगा। जबकि दूसरा एक फोल्डेबल iPhone है जो अंदर की ओर खुलने वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक से बढकर एक शानदार फीचर भी आपको देखने को मिल जाएंगे।