{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Apple ने Samsung को छोड़ा पीछे, इंडिया में बेचे सबसे ज्यादा फोन
 

Apple vs Samsung: आज के दुनियां में स्मार्टफोलन्स का क्रेज काफी बढ़ता ही जा रहा है। भारत की सभी कंपनियां  अपने धांसू फीचर वाले फोन मार्केट में पेश करती रहती है। आज हम आपको यहां ऐसी ही भारत की टॉप-कंपनी के बारें में बताने जा रहे हैं। जिसने  अपनी लगातार फोनो की बिक्री के कारण कई कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ऐसे तो मार्केट में आएं दिन कोई काई न्यू फोन लॉन्च होता ही रहता है।  ऐसे में आज हम अपको बताने जा रहे है की फोनो की इस दुनियां में कौन सी कंपनी ने अपने फोनो की लगातार बिक्री के कारण और अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ा है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते हैं की एप्पल या सैंमसग के कौन से ब्रेंड मार्केट में सबसे ज्यादा बीकते हैं।

 

 जानिएं एपल और सैमसंग में से  कौन है आगे
सबसे पहले वैल्यूएशन की बात करते हैं। साउथ कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग 22.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में वैल्यूएशन के हिसाब से सबसे आगे रही है। 2024 में  तीसरे महिनें  में सैमसंग ने आईफोन बनाने (Apple iphone vs Samsung)वाली एपल के साथ अंतर को थोड़ा कम कर लिया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में सामने आया कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान वैल्यूएशन के हिसाब से इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में एपल, सैमसंग के बाद दूसरे स्थान पर रही।

 

सैमसंग फोन की बढ़ी हिस्सेदारी 


रिपोर्ट के अनुसार, वैल्यूएशन के लिहाज से सैमसंग(Best Selling Smartphone Brand in India) की हिस्सेदारी सितंबर, 2024 की तिमाही में एक साल पहले के 21.8 फीसदी से बढ़कर 22.8 फीसदी हो गई है, जबकि एपल की हिस्सेदारी 21.8 फीसदी से मामूली तौर पर घटकर 21.6 फीसदी रह गई है।

 

एप्प्ल की कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा फोन


इस रिपोर्ट के मुताबिक, एपल की कंपनी ने छोटे शहरों में तेजी अपने (Best Selling Smartphone company in India) पैर पसारे हैं। चाइनीज स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर वीवो 19.4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ वॉल्यूम के लिहाज से इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में सबसे आगे रही, जबकि वैल्यूएशन के हिसाब से 15.5 फीसदी हिस्सेदारी के साथ यह तीसरे पायदान पर रही। इसी तरह, वैल्यूएशन के मामले में सबसे आगे सैमसंग वॉल्यूम के मामले में 15.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही. शाओमी 16.7 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही है।