{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Amazon Republic Day Sale: iPhone 15 पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, फिर खरीदने का नहीं मिलेगा ऐसा मौका 

Amazon Sale : क्या आप आईफोन(iPhone 15 smart phone)खरीदना चाहते हैं तो बता  दें कि Amazon Republic Day Sale के दौरान आईफोन यूजर्स को iPhone 15 पर बंपर डील दी जा रही है। अगर आप आईफोन खरीदते हैं तो आप इस पर भारी पैसों की बचत कर सकते हैं। फोन में आपको फीचर भी जबरदस्त मिल रहे हैं। कम कीमत में फोन की खरीद आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आइए जानते है विस्तार से।

 

Trending khabar TV (ब्यूरों)  : आप यानी मकर सक्रांति के उपलक्क्ष पर आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट आपको निराश कर रहा है तो ये खुशखबरी हम आपके लिए ही लाएं हैं। अब आप भी आईफोन कम दाम में खरीद सकते हैं। ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon iPhone 15 republic day sale)2025 में आप लोगो को आईफोन 15 पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है। फोन की खरीद करने पर आपको और भी कई बेहतरीन ऑफर मिल जाएंगे। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

iPhone पर मिल रहा डिस्काउंट


आज के समय में हर कोई Apple का फोन पंसद करता है। फोन में मिलने वाले फीचर का मजा भी लेना पंसद करते हैं। अब आप आईफोन 15 को हेवी डिस्काउंट (Amazon iPhone 15 republic day sale discount offer)के साथ कम कीमत में खरीद सकते हैं।  Amazon की ‘ग्रेट रिपब्लिक डे सेल’ के दौरान आपके पास iPhone खरीदने का बेहतरीन मौका है। ये फोन फीचर के मामले में सबसे बेहतरीन माना जाता है। इसमे कंपनी ने एआई फीचर दिए है। अगर आप इसे खरीद कर अपना बनाते हैं तो आपको सेल में डिस्माउंट के साथ ही फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। जिसके जरीए से डील और भी ज्यादा बेहतर बन जाती है।  

 

iPhone 15 पर ईएमआई ऑफर 


बता दें कि iPhones अपने मजबूत बेल्ट और बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर्स के लिए भी जाने जाते हैं। यूजर्स भी इसे बेहद पंसद करते हैं।  Amazon पर iPhone 15 अब 69,900 (Amazon iPhone 15 ki keemat)रुपये में बेचा जा रहा  है।  रिपब्लिक डेज से चलते फोन पर  18 प्रतिशत तक की छूट के साथ बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसे आप 57,499  रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में इसमें कई ढेरों फीचर  मिल सकते हैं।  ऐसे में अगर आपका बजट नहीं हैं तो आप इसे किस्तों के जर्रीए भी खरीद सकते हैं।  फोन की खरीद करने पर आपको हर महीने की 2,788 की  किस्तों का  भुगतान करना होगा।  


iPhone 15 पर मिलने वाला एक्सचेंज ऑफर 


अगर आप बैंक कार्ड का यूज कर रहे हैं तो आप इस फोन पर और भी ज्यादा ऑफर पा सकते हैं। SBI बैंक कार्ड का यूज कर के आपको इस फोन की खरीदी पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जाएगा।  इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर्स के जरीए आप पुराने स्मार्टफोन को बदल कर  22,800 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। मिलने वाला एक्सचेंज ऑफर (iPhone 15 par exchange offer)आपके पुराने फोन की कडिंशन पर डिपेंड करता है। कम कीमत में ये फोन आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकता है। बता दें कि प्लेटफॉर्म इस डिवाइस पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इन डील्स के साथ आप इस डिवाइस को 35,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

 


iPhone 15 की खासियत


फोन के फीचर की जानकारी लेते हैं तो आपको इसमे कई खुबियां मिल जाएगी। iPhone 15 का डिजाइन शानदार है।  इसके अलावा इस फोन  में आपको  IP68 रेटिंग की सुविधा(iPhone 15 की खासियत) भी  मिल रही है।  जो फोन को पानी में यूज करने के लिए भी सुरक्षित बनाए रखता है। इसमें 4nm तकनीक पर बेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट का यूज किया गया है। जो फोन की टॉप-लेवल तक की परफॉर्मेंस देने में मददगार होता है। ये फोन आपको ग्लास बैक पैनल और मेटल फ्रेम कॉम्बिनेशन में मामूली सी कीमत में मिल रहा है।


आईफोन 15 में शानदार कैमरा 


अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और कम कीमत (आईफोन 15 ke rate)में इस फोन की खरीद कर रहे हैं तो ये आपके लिए काफी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वहीं हम आपको फोन में मिलने वाले स्टोरेज की जानकारी दें तो इसे आप  6GB तक रैम और 512GB तक का स्टोरेज में खरीद सकते हैं। इसमें आपको दो कैमरा ऑप्शन मिल रहा है। वहीं इसमें 48MP + 12MP का डुअल कैमरा(आईफोन 15 ka camera) सेटअप मिल रहा  है।  सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में आपको 12MP में धांसू कैमरा मिल रहा है। जो आपको फोन के फ्रंट में देखने को मिल सकता है।