{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Amazon sale : अमेजन लाया ब्लैक फ्राइडे सेल, आधी कीमत पर मिल रहे ये मंहगे प्रोडक्ट्स, चेक करें लिस्ट

Amazon Black Friday Sale : आप कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने के साथ ही घर के और जरूरी सामान खरीदने का मन बना हैं तो ये खबर आपके लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। अमेजन ग्राहकों (Amazon Black Friday Sale)के लिए फोन, लैपटॉप, टीवी, वॉशिंग मशीन कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका लेकर आया है। आइए जानते हैं कि इन सामानो पर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी। 

 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  : ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की तरह अमेजन के प्लेटफॉर्म के (Amazon Black Friday Sale)भी पूरी दूनियां में चर्चे हैं। यह प्लेटफॉर्म समय-समय से ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर लाता रहता है। अब हम आपको बताने वाले हैं कि अमेजन अपनी पॉपुलर ब्लैक फ्राइडे सेल को Amazon.in पर भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आया है। इस सेल से आप स्मार्टफोन के साथ-साथ घर के जरूरी सामानों को भी कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।  

 

 

 


 भारत में पहली बार लाया अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल

 


अगर आप भी इन में से किसी कैटेगरी से कोई सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सेल आपके लिए सामान खरीदने का बेस्ट टाइम है। ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेजन अपनी पॉपुलर ब्लैक फ्राइडे सेल को Amazon.in पर भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आया है, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय (Indian companies)दोनों ब्रैंड्स के इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी, होम अप्लायंसेज और डेकोर पर छूट मिल रही है।

सेल में मिलेगा 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट


ग्राहक HDFC, IndusInd, BOB कार्ड और HSBC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI पर 10 प्रतिशत तक की इंस्टेंट छूट ले सकते हैं। ब्लैक फ्राइडे सेल प्राइम मेंबर्स के लिए पहले ही लाइव हो चुकी है. सेल में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 40-75 परसेंट तक की छूट देखने को मिल रही है। इनमें Samsung Galaxy Buds, Amazfit Active 42mm AMOLED स्मार्ट वॉच, Apple MacBook Air लैपटॉप और Samsung Galaxy S23 Ultra जैसे (PlayStation) प्रोडक्ट शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने जा रहे है  कि सेल में मिलने वाले सामानों पर आपको कम से कम 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।  आप इस सेल से अपने मंदपंसद सामान को कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।


AC, फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर  भी बंपर छूट


 अगर आप सेंमसग का फोन पंसद करते हैं तो अमेजन की ब्लैक फ्राइडे सेल में Galaxy S23 Ultra आधी कीमत पर खरीद कर अपना बना सकते हैं।  सेल में इस फोन की कीमत 74,999 रुपये है। यही नहीं अप्लायंसेज पर कंपनी 30 से 40 प्रतिशत (Amazon Black Friday Sale best deals)तक की छूट दे रही है। इनमें Panasonic 1.5 टन 3 स्टार वाई-फाई इन्वर्टर स्मार्ट स्प्लिट AC, LG 7 Kg फुली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन और Samsung 653 L कन्वर्टिबल 5-इन-1 AI-इनेबल्ड स्मार्ट रेफ्रिजरेटर पर भी भारी छूट दी जा रही है।  

हैंडबैग और लग्जरी ब्रांड पर भी डील्स


बड़ी सक्रिन वाला स्मार्ट टीवी (Xiaomi Smart LED TV)खरीदने की हर किसी की इच्छा होती है। अमेजन अमेजन सोनी प्लेस्टेशन और श्याओमी स्मार्ट एलईडी टीवी जैसे प्रोडक्ट्स पर भी डील्स दे रहा है। इतना ही नहीं  अमेजन पर लगेज, हैंडबैग और लग्जरी ब्रांड पर 40-70 प्रतिशत की छूट भी  मिल रही है। इनमें जीन पॉल गॉल्टियर ले ब्यू पैराडाइज गार्डन यूनिसेक्स लिक्विड ओ डी परफ्यूम 125 मिली और टॉमी हिलफिगर जोशुआ 21एल ब्लैक लैपटॉप बैकपैक जैसे प्रोडक्ट भी शामिल हैं। आप इन सामानों को कम कीमत (Xiaomi Smart LED TV ki keemat)में खरीद कर अपना बना सकते हैं7