{"vars":{"id": "115072:4816"}}

गीजर खरीदने से पहले जान लें 5 कारण, वरना हो जाएंगी  पैसों  की बरबादी खराब

Instant Geyser Safety Concerns : सर्दी में हर घर में गीजर का यूज बढ़ जाता है। ऐसे में क्या आप भी गीजर का यूज कर रहे हैं तो आपको बता दें कि गीजर यूज करने के फायदे (Geyser disadvantages)भी हैं और नुकसान भी है। अगर आप भी कोई इंस्टेंट गीजर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : सर्दियों में गर्म पानी  की जरूरत को पूरा करने के लिए गीजर अहम रोल अदा करता है। अगर आप भी गीजर (geyser repair issues)की खरीद कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आजकल मार्केट में इंस्टेंट गीजर की डिमांड दिनों दिन बढ रही है। ऐसे में कुछ लोग कम कीमत के चक्कर में गीजर की खूब खरीद करते हैं। आज हम आपको गीजर की खरीद करने से पहले कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें (Instant geyser problems)ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि जहां गीजर के फायदे हैं वहां ये नुकसान दायक भी होते हैं। आइए हम आपको बताते हैं गीजर की खरीद करने से पहले आपको कौन-कौन सी बातों पर ध्यान देना जरूरी है। 


वाटर स्टोरेज कैपेसिटी


हर घरों में इस मौसम में इंस्टेंट गीजर का लगातार यूज होता है। ये गीजर  10 से 15 लीटर की कैपेसिटी  तक मिल जाते हैं।  है ये कुछ ही मिनटों में गर्म पानी कर देते हैं। इनमें ऑटोकट का ऑप्शन होता हैं जो गर्म पानी होने के बाद अपने आप ही बंद हो जाता है। ऐसे में अगर आपका  बड़ा  परिवार है तो आप ज्यादा स्टोरेज वाले गीजर की ही खरीद करें। क्योंकि ज्यादा पानी की जरूरत होन पर ये गीजर आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हुए गीजर(Geyser water storage issues) की  खरीद नहीं करते हैं तो ये आपके लिए नुकसान दायक भी बन सकता है।   

 

मरम्मत में हो सकती है दिक्कत


इंस्टेंट गीजर साइज में छोटे होते हैं। ऐये में बड़े गीजर की तुलना में इनके पार्ट्स भी थोड़े अलग आते हैं। अगर आप इन के रखाव पर ध्यान नही देते हैं तो  ये खराब हो सकते हैं। साथ ही हर जगह इसके पार्ट्स आपको आसानी से नहीं मिलेंगे।   ऐसे में अगर ये खराब हो जाता है तो इसे ठीक (Instant geyser safety concerns)करवाना जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप इसे ठीक करवाने जाते हैं तो समय की भी बरबादी होती है।  

ज्यादा यूज में न लांए  


इंस्टेंट गीजर  का लंबे टाइम तक लगातार यूज करना बेहद (Instant geyser water pressure problem) खतरानक होता है।  अगर एक साथ कई लोग गर्म पानी का यूज कर रहे हैं तो आपको ऐसे में थोड़ा वेट करना चाहिए।  कुछ इंस्टेंट गीजर तो ओवर हीट होने के बाद ऑटो कट हो जाते हैं, जिसकी वजह से गर्म की जगह ठंडा पानी आने लगता है। इसलिए अगर आप की पानी की जरूरत पूरी हो जाती हैं तो इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। 

 

पानी के प्रेशर पर दें ध्यान 


अगर आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं तो ऐसे में पानी का प्रेशर भी इंस्टेंट गीजर के लिए समस्या बन सकता है। जी हां, ऐसी कंडीशन में इंस्टेंट गीजर सही से काम नहीं करता। हमने भी ये चीज खुद टेस्ट की है पानी का फ्लो जैसे ही कम होता है तो इंस्टेंट (Small geysers vs standard geysers) गीजर बार बार ऑटो कट करने लगता है।

सेफ्टी फीचर्स पर भी दें ध्यान 


वैसे तो हर गीजर में सेफ्टी फीचर आते ही है। लेकिन कई बार ये गीजर सेफ्टी के लिहाज से खतरनाक भी  साबित हो सकते है। अगर आप सस्ते (Problems with cheap geysers)और लोकल ब्रांड के गीजर की खरीद करते हैं तो आपको इन गीजर में  सेफ्टी फीचर्स की भी कमी देखने को मिल जाती है। अगर आप कम कीमत की चक्कर में इन गीजर की खरीद कर लेते हैं तो ये आप पर भारी पड़ सकता है। इसके जरिए शॉर्ट सर्किट या ब्लास्ट का खतरा भी काफी ज्यादा रहता है।ऐसे में अगर हो सके तो अच्छे फीचर वाले गीजर का ही चयन करें।