{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Tomato Price : बस थोड़ा सा इंतजार, धड़ाम से गिरेंगे टमाटर के रेट, जी चाहे उतने खरीद लेना

Tomato Rate Hike : इस समय पर टमाटर के रेट हाई लेवल पर चल रहे हैं। इससे पहले प्याज के रेट ने भी लोगों के आंसू निकाले थे। फिलहाल बारिश के मौसम के कारण लगभग सभी सब्जियों के रेट आसमान पर हैं। आने वाले समय में टमाटर के रेट काफी डाउन (Tomato Price update)जाने की संभावना है। आइये सब्जियों के रेट पर डालते हैं एक नजर फिलहाल व आगे की स्थिति पर।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रसोईघर का बजट सब्जियों के दामों पर निर्भर करता है। इनके महंगा होने से पूरा बजट बिगड़ जाता है। यही हाल इस समय टमाटर ने किया हुआ है। टमाटर के रेट आसमान पर चल रहे हैं। बारिश के मौसम के बाद ये धड़ाम से (Tamatar kab Sasta Hoga)गिरेंगे। किसानों ने इस समय रेट बढ़ने का कारण भी बताया है। फिलहाल टमाटर ने मार्केट में रेट को लेकर (Tamatar ka rate)आग लगाई हुई है। आइये जानें पूरा अपडेट।

 

 

मध्य प्रदेश में यह चल रहा भाव


मध्य प्रदेश के दमोह में इन दिनों टमाटर के बढ़ते दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ (Tamatar ka rate kya h) कर रख दिया है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस बार काफी ज्यादा गर्मी पड़ी है। टमाटर, बैंगन, प्याज सहित अन्य सब्जियों के पौधे तेज गर्मी में झुलस गए थे, इसी वजह से सब्जी महंगी है। दमोह की सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर करीब 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

 

किसानों ने भी टमाटर के दाम बढ़ाए


सब्जी व्यापारियों ने ही नहीं, बल्कि अन्य ग्रामीण इलाकों में भी सब्जी उगाने वाले किसानों ने भी टमाटर के दाम बढ़ा दिए हैं। कुछ किसानों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट का भाड़ा दोगुना लग रहा है। पिछले साल यही पिकअप वाहन चालक खेत से टमाटर लोड करके करीब 2000 रुपये में सब्जी मंडी तक ले जाते थे लेकिन इस बार 3000 हजार रुपये भाड़ा देना पड़ रहा है।

 

गर्मी के कारण बढ़े टमाटर के रेट


टमाटर के रेट (Sabji ke taja rate) बढ़ने के पीछे असली वजह अधिक तापमान को बताया जा रहा है। इस साल की तेज गर्मी ने टमाटर के सैकड़ों पौधे बर्बाद कर दिए। इस वजह से ग्रामीण इलाकों से टमाटर की आवक नहीं हो रही है, जो व्यापारी टमाटर का स्टॉक बनाए हुए हैं, वे मनमाने दामों पर उसे बेच रहे हैं। बारिश में टमाटर की फसल को बोया गया है। दो से तीन महीने बाद सब्जी बाजार में नए टमाटर आने के बाद रेट फिर डाउन होंगे।

बैंगलुरु से आ रहा टमाटर


मध्य प्रदेश में कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु से टमाटर (Banglore ka Tamatar)मंगाया जा रहा है। टमाटर की स्थानीय आवक बंद होने के कारण वहां का रुख करना पड़ रहा है। इसमें व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट चार्ज अधिक लगने से टमाटर के रेट दिनों दिन बढ़ रहे हैं। कभी 60 रुपये तो कभी 80 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहा है। टमाटर के साथ हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। आलू के दाम इन दिनों 40 से 45 रुपये प्रति किलो हैं। अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है।