{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Today Weather: इन राज्यों में आज पुरा दिन होगी मुसलाधार बारिश, दिल्ली-यूपी के लिए 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

Weather 23 अगस्त 2024: आपको बता दें कि हाल ही में मौसम विभाग ने अपडेट दिया हैं कि देशभर में फिर से मानसुन एक्टिव हो गया हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि मौसम पुरी तरह से करवट ले चुका है। मौसम विभाग ने दिल्ली और युपी में आने वाले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं....
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : today weather update: देशभर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल चुका हैं। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार अब आने वाले 3 दिनों तक बादल झमाझम बरसेगें। खासकर राजधानी दिल्ली में आज ही नहीं इस वीकेंड झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में आज बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर जिलों में दो दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश की प्रबल संभावना जताई है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा पहाड़ी इलाकों का हाल?


दिल्ली में अभी बाकी है बारिश -
दिल्ली में दो दिनों से उमस बढ़ गई है लेकिन मौसम विभाग ने एक गुड न्यूज दी है। मौसम विभाग ने बताया कि दो दिन से पड़ रही उमस की अब छुट्टी होने वाली है। दरअसल दिल्ली में फिर से बारिश का दौर शुरू हो होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक राजधानी में झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही IMD ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। IMD के अनुसार आज दिल्ली के कुछ इलाकों में रिमझिम और कुछ जगहों पर मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

कल आपके यहां कैसा रहेगा तापमान?

शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 27 35
नोएडा 26 34
गाजियाबाद 26 35
पटना 28 33
लखनऊ 25 31
जयपुर 26 34
भोपाल 25 32
मुंबई 24 31
अहमदाबाद 26 33
जम्मू 24 33

तीन दिनों तक खूब होगी यूपी में बारिश -
उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है। जिसके बाद से राज्य के कई जिलों में बारिश के दौर की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसका प्रभाव लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश पर दिखेगा।

जिसकी वजह से 28 अगस्त तक राज्य के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बरसात की संभावना है।

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी -
उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। गुरुवार को देहरादून, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल, चमोली और उधम सिंह नगर में तेज बारिश हुई। जिसकी वजह से वहां पर मौसम ठंडा हो गया है। वहीं बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का भी खतरा मंडराने लगा है।

बता दें कि IMD ने आज राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत और हरिद्वार के कई हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।