Gold Silver Price Today: अब हैं सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जन्माष्टमी से पहले करलें खरीदारी, चेक करें रेट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Gold Price: जन्माष्टमी के इस पावन पर्व के पहले सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में कमी आई है. आकपो बता दें कि आज सुबह ही सर्राफा बाजार की ओपनिंग के साथ बडा अपडेट आया हैं कि सोने की किमतों में 380 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आई हैं। वहीं, अगर चांदी के दाम की बात करें तो दो दिन से चांदी कि किमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला हैं। रिपोर्ट के अनुसार सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 380 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 72970 रुपये हो गई. इसके पहले 22 अगस्त को बाजार में सोने का भाव 73350 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 300 रुपये घटकर 66950 रुपये हो गई. इसके पहले 21 अगस्त को इसका भाव 67250 रुपये था.
240 रुपये टूटा 18 कैरेट का भाव -
इन सबके अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत में 240 रुपये टूटी जिसके बाद उसकी कीमत 54770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.वहीं 22 अगस्त को इसका भाव 55010 रुपये था.
48 घंटे से चांदी के भाव ठहरे -
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो 48 घंटे से इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. शुक्रवार को भी बाजार में चांदी की कीमत 86900 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 22 अगस्त को भी इसका यही भाव था.
सोने की बढ़ सकती है कीमत -
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि अगस्त महीने में सोने की कीमत में उतार चढ़ाव जारी है.जबकि चांदी के भाव में 2 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.