{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Rajasthan Weather: राजस्थान के इन 18 जिलों में बारिश मचाएगी तबाही, IMD का रेड अलर्ट 

Rajasthan latest Weather Update: राजस्थान में मानसून लगातार तीखे तेवर दिखा रहा है। इस बार प्रदेश में बारिश ने पिछले बीस सालों (Rajasthan baarish) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें, इस बीच मौसम विभाग ने 18 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी (IMD rain forecast)  जारी कर दी है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कहां और कब होगी बारिश-
 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : राजस्थान में हो रही भारी बारिश अब बड़ी मुसीबत बन गई है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 18 जिलों में अतिभारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इनमें डूंगरपुर, भीलवाड़ा और बूंदी में अतिभारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट (IMD rain forecast) जारी किया गया है। वहीं जयपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, सिरोही, उदयपुर (udaipur weather), जालोर और पाली जिला शामिल है।

RBI Rules : कटे फटे नोट लेने से मना कर दे बैंक तो जानिये RBI के नियम

चार-पांच दिनों तक भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भारी बारिश का दौर अभी दो-तीन जारी रहेगा। पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज उत्तर पश्चिमी यूपी और हरियाणा क्षेत्र के (rajasthan baarish) ऊपर स्थित है। वहीं एक दबाव का क्षेत्र बांगाल की खाड़ी और आांध्रप्रदेश तथा ओडिसा क्षेत्र के ऊपर बन गया है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकाांश भागों में आगामी चार-पांच दिन तक मानसून सक्रिय (IMD Weather Update) रहेगा। इसके असर से दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी और कुछ स्थानों अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।

इस दिन से बारिश में आएगी कमी
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में आगामी 10 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में भी अगले दो-तीन (rajasthan weather update) दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान इस इलाके में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। बीकानेर संभाग में 8 सितंबर और जोधपुर संभाग में 9 सितंबर से बारिश का दौर कमजोर पड़ेगा। उसके बाद इस इलाके (weather Update) में तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को 3 तोहफे, सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी

जयपुर समेत कई इलाकों में अलर्ट जारी
राजस्थान में गुरुवार को जमकर बारिश हुई। राजधानी जयपुर और भीलवाड़ा समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश से जयपुर मुख्य सड़कों पर जलभराव हो जाने के कारण (IMD rain alert) शहर जाम हो गया। भारी बारिश से भीलवाड़ा के भी हालत बदतर हो गए। करौली में जोरदार बारिश हुई। वागड़ इलाके में डूंगरपुर में बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया। इनके अलावा झुंझुनूं और सवाई माधोपुर में भी अच्छी बारिश हुई। बारिश के कारण (IMD weather forecast) विभिन्न इलाकों में करीब आधा दर्जन लोगों की डूब जाने से अकाल मौत हो गई।