Kal Ka Mausam 15 August 2024 : दिल्ली-NCR में अभी नहीं थमेगी बारिश, जानिये आपके राज्य में कैसा रहेगा कल का मौसम
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 17 अगस्त तक जोरदार बारिश का दौर जारी रहेगा। इसको लेकर आज और कल बारिश का येलो अलर्ट (mausam Ki khabar, 15 August 2024) जारी किया है। वहीं राजस्थान में हुई मूसलाधार बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया है। ऐसे में कई अन्य राज्यों में कल बारिश के आसार है।
कल ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम
IMD के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। जिसके चलते यहां की सरकार ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल दिल्ली में बादल छाएं रहेंगे। वहीं आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान (Tomorrow delhi Weather Forecast, 15 August 2024) जताया जा रहा है। वीरवार को यहां का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इन राज्यों में भी कल जमकर बारसेंगे बदरा
IMD के मुताबिक कल अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 17 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहने वाला है। वहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 15 अगस्त से 16 अगस्त (UP me kal ka mausam) तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की उम्मीद है। वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार है। IMD ने 16 अगस्त तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश की संभावनाएं जताई है।
राजस्थान में कल होगी मूसलाधार बारिश
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते जयपुर सहित कई जिलों में स्कूल मंगलवार को भी बंद रहे हैं। बात दें कि राज्य में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों के जन जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई (rajasthan weather 15 august 2024) इलाकों में 'रेड अलर्ट' यानी अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 15-16 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।