Aaj Ka Mausam 22 August 2024 : दिल्ली में लोगों को करना होगा एक बार फिर गर्मी का सामना, वहीं इन राज्यों में हो सकती है बरसात
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिल्ली में आज जमकर बारिश होने के आसार जताए गए है। साथ ही यहां के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा कुछ इजाफा देखने को (mausam Ki khabar, 22 August 2024) नहीं मिलने वाला है। वहीं पिछले 15 दिनों से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। आइए जानते हैं कि आपके राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।
Delhi-NCR में हुई जमकर बरसात
Delhi-NCR में इस माह जमकर बरसात हुई है। साथ ही पंजाब और हरियाणा को छोड़कर, उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में जमकर बारिश हुआ। आईएमडी ने बताया कि (Today delhi Weather Forecast, 22 August 2024) गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्कि फुल्कि बारिश हो रही है। IMD के मुताबिक मानसून की टर्फ की स्थिती बदल चुकी है, जिसके कारण यहां पर बारिश पर प्रभाव पड़ सकता है। वहीं अगस्त के बाकि दिनों में बारिश की कमी से कृषि पर काफी प्रभाव पड़ सकता है।
आने वाले 24 घंटों में यहां पर भारी बारिश हो सकती है
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में असम, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मध्य (karnataka weather forecast) प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही इन राज्यों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
यहां हो सकती है जमकर बरसात
IMD के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं नॉर्थ ईस्ट भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब के (haryana-punjab me aaj ka mausam) कुछ हिस्सों, हरियाणा, पूर्वी गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश उम्मीद है। वहीं लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
कल इन राज्यों में रहेगा तूफानी हवा का प्रभाव
IMD के मुताबिक अब अरब सागर के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। वहीं IMD ने बताया कि अब अरब सागर और बंगाल की खाड़ी (Today Weather 22 August 2024) के कई हिस्सों में 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हवा चल सकती है। वहीं इसके आसपास जुड़े इलाके काफी प्रभावित हो सकते हैं। मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।