Aaj Ka Mausam 13 August 2024 : कहीं आफत तो कहीं राहत बनी बरसात, जानिये क्या है IMD का ताजा अपडेट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय मानसून इस समय एक्टिव है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से लैंड स्लाइड (mausam Ki khabar, 13 August 2024) का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग में आने वाले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है।
पहाड़ों में लैंडस्लाइड का कहर जारी
दिल्ली-एनसीआर में पिछले सप्ताह में लगातार बारिश हो रही है। कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन, द्वारका, उत्तम नगर, कालिंदी कुंज, से लेकर गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में सोमवार को भारी बारिश ने ऐसा कहर मचाया, सड़कें जलमग्न हो गईं। गाड़ियां बारिश में ढूबती हुई नजर (Aaj ke mausam ki khabar) आई है। कुछ ऐसा ही हाल ही उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों का था। यहां पर मानों बारिश ने रौद्ररुप ही ले लिया हो। पहाड़ों पर बारिश से फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड का कहर जारी है।
17 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का कहर
पिछले एक सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। IMD ने बताया कि यह दौर 17 अगस्त तक जारी ही रहेगा। दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को दिनभर (Today delhi Weather Forecast, 13 August 2024) छिंटपुट बारिश होती रही। किंतु शाम को बारिश काफी तेज हुई है, जिसकी वजह से सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया। दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी दी है कि लगातार बारिश और आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए ट्रैफिक रूटों में काफी बदलाव किया जाना वाले हैं। किसी प्रकार की दिक्कत सामना न करना पड़े।
दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
IMD के मुताबिक दिल्ली के अलावा आने वाले 24 घंटों में इन राज्यों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम ने पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल (Delhi Weather Forcast 13 August 2024) के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर नॉर्थ ईस्ट में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, दार्जिलिंग में बारिश की संभावना है।
नॉर्थ इंडिया में आज जमकर होगी बरसात
वहीं नॉर्थ इंडिया के कुछ इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। वहीं आईएमडी के मुताबिक आज ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, (weather update, 13 August 2024) कर्नाटक के दक्षिण वाले भाग के अंदरुनी हिस्सों में भी बारिश का अलर्ट है। उधर, राजस्थान के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
आने वाले 24 घंटो में ऐसा रहेगा मौसम
IMD ने आने वाले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, (Today Weather Forecast, 13 August 2024) केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है।