Weather Update: हो जाइए अलर्ट, अगले 5 दिन यूपी समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD की चेतावनी
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। दरअसल, जहां मॉनसून एक ओर वापसी की तरफ था वहीं अभी भी कई राज्यों में बूंदाबांदी का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD Rain alert) की माने तो 1 अक्टूबर 2024 को जारी किए गए एक ताजा अपडेट के अनुसार पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। आईएमडी ने पूर्वोत्तर कई राज्यों में हाल ही में अगले पांच दिनोंके लिए जमकर बारिश की संभावना जारी की है, जबकि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं दिल्ली (Delhi Weather) और यूपी समेत अन्य राज्यों के मौसम का हाल।
इन राज्यों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में 2 और 3 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही 1 से 6 अक्टूबर तक नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण भारत में भी बारिश (IMD Weather Forecast) का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ क्षेत्रों में 1 से 5 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी 1 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: कच्चा तेल हुआ सस्ता! जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट पर हुआ कितना असर?
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया राजस्थान, हरियाणा, पंजाब (Punjab weather) और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से शुरू हो गई है। अगले 2-3 दिनों में यह प्रकृया और तेज हो सकती है। हालांकि, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक कोई महत्वपूर्ण बारिश की संभावना नहीं है।
दिल्ली में कैसा रहा मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने (IMD Weather Update) का अनुमान जताया। विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 85 प्रतिशत थी। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
ये भी पढ़ें- Cylinder Price Hike: नवरात्री से पहले सरकार ने दिया झटका, मंहगा हुआ सिलेंडर! चेक करें LPG सिलेंडर के नए रेट
यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश के मौसम (UP weather Update) की बात करें तो लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य के कुछ जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। यह बारिश मुख्य रूप से तराई के जिलों तक सीमित रहेगी जैसे कि लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर, और श्रावस्ती में होगी। जबकि लखनऊ (Lucknow Weather) और सीतापुर जैसे कुछ अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।