Tomato cultivation: मानसून के सीजन में इस तरीके से करें टमाटर की खेती, होगी बंपर पैदावार
Tomato Farming : मानसून का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में देश के कुछ हिस्सें में धान के साथ सब्जियों के खेत पानी में डूब कर बर्बाद हो गए हैं।टमाटर की खेती वैसे तो पूरे साल की जाती है लकिन इन दिनों टमाटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए किसानों के लिए इसकी खेती काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बारिश के अगर टमाटर की खेती के लिए सही विधि अपनाई जाएं तो इसकी खेती करने पर पैदावार अच्छी होती है। हालांकि बरसात में टमाटर की खेती में मुनाफा कमाने के लिए पौधों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। आइए(Tomato cultivation) जानते हैं टमाटर की खेती के प्रोसेस के बारे में खबर के माध्यम से।
कर रहे मचान विधि का उपयोग
टमाटर की खेती करने वाले प्रगतिशील किसानों ने बताया कि वैसे तो हम सब्जियों की खेती कई सालों से कर रहे हैं। लेकिन टमाटर की खेती की शुरुआत एक बीघे से कर सकते है इससे अच्छा मुनाफा देखने को मिल रहा है। आज कई किसान करीब एक एकड़ में टमाटर की (when to cultivate tomatoes)खेती हम मचान विधि से कर रहे हैं।
इतनी होगी कमाई
मचान विधि से बारिश के पानी से फसल को कम नुकसान होता है और यह फसल ज्यादा दिनों तक चलती है।आपको बता दें कि इस विधि से टमाटर की खेती में करीब एक बीघे में 20 से 25 हजार रुपए की लागत आती है और दुसरी तरफ मुनाफा करीब एक फसल पर ढाई (how to cultivate it with the scaffolding method)से तीन लाख रुपए तक हो जाता है।
ऐसे करें इसके खेत तैयार
किसानों ने बताया कि टमाटर के बीज को प्लास्टिक की ट्रे में नर्सरी तैयार करते हैं। उसके बाद खेत की गहरी जुताई करके मेड बना देते हैं। फिर मेड पर टमाटर के पौधे की रोपाई कर देते हैं।रोपाई के तुरंत बाद इसकी सिंचाई की जाती है, फिर जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाता है तो इसके पौधे (best variety of tomato)सीधा रखने के लिए बांस व डोरी के सहारे बांध दिया जाता है।वहीं पौधा लगाने के महज 50 से 55 दिनो में फसल निकलना शुरू हो जाती है