Weather Update: मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, चेक करें आपके राज्य का मौसम
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : IMD Forecast: मौसम विभाग से मिले अपडेट के अनुसार अगले 5-6 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में भारी वर्षा होने की संभावना (heavy rain likely) जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
सप्ताह के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र, झारखंड और ओडिशा में छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा हो सकती है. जबकि अगले एक सप्ताह के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. यदि पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट चेक की जाए तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में अत्यधिक भारी वर्षा देखी गई है.
पूर्वोत्तर भारत में होगी भारी बारिश -
मौसम विभाग ने कल को लेकर भी कुछ राज्यों में अलर्ट जारी किया हैं। रिपोर्ट के अनुसार नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं सिक्किम में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है और राज्य के उत्तरी हिस्से का प्रवेशद्वार माने जाने वाले पुराने ‘रंग-रंग' पुल को भी काफी नुकसान पहुंचा. आईएमडी ने सिक्किम में अगले दो दिन के लिए ‘रेड अलर्ट' जारी करके भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई थी.
पश्चिम बंगाल में बारिश से जनजीवन प्रभावित -
मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश (heavy rain) के कारण लोगों की परेशानियां बढी हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की और उसके बाद चार दिनों तक छिटपुट से लेकर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विभाग ने दार्जीलिंग, कलिमपोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में एक-दो स्थानों पर शुक्रवार की सुबह तक बहुत भारी बारिश से मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी भी दी थी.