Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून का यू टर्न , यूपी समेत इन इलाकों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट
UP latest weather Update: सितम्बर का महीना दो दिनों में समाप्त होने वाला है। लेकिन इसके बावजूद देश के कई इलाकों में में मानसून के तीखे तेवर जारी है। आपको बता दें, एनसीआर (Delhi NCR rain alert) के कई इलाकों में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग यूपी समेत कई शहरों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट जारी (IMD rain alert) कर दिया है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कहां और कब होगी बारिश-
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। दिल्ली एनसीआर में जहां पहले मानसून जाने की कगार पर था वहीं अब फिर से मौसम ने रुख बदल लिया है। दरअसल, एनसीआर (Delhi NCR weather Update) के कई इलाकों में आज पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में गरज चमक के साथ जमकर बारिश हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पहले ही नेपाल एवं अन्य पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश और बिहार (Bihar Weather) से होकर निकलने वाली नदियां उफान हैं और इन दोनों राज्यों में भी बारिश हो रही है। इसलिए दर्जनों जिलों में तबाही का आलम है। चूंकि नेपाल में भारी बारिश का दौर जारी है। इसलिए नेपाल से उत्तर प्रदेश (UP ka mausam) की सीमा में प्रवेश करने वाली नदियों के किनारे स्थित जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है।
ये भी पढ़ें- Vastu Tips For Money : भूलकर भी इस दिशा में न लगाएं शीशा, वरना करना पड़ेगा वास्तु दोष का सामना
इन इलाकों में बाढ़ के हालात
रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की वजह कई जगह छप्पर गिरने की घटनाएं हुई है। अयोध्या में इस तरह की घटनाओं से तीन लोगों की मौतें हुई है। वहीं सुलतानपुर जिले में एक बच्चे की मौत हो गई। लगातार बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश (UP rain alert) में घाघरा, सरयू और राप्ती समेत अन्य नदियां सीमाएं तोड़ने को आतुर हो रही हैं। इन नदियों ने बाराबंकी, गोंडा, बस्ती से लेकर बलिया तक तबाही मचाना भी शुरू कर दिया है। इसी प्रकार बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में वाल्मीकि नगर बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से तबाही शुरू हो गई है। कई गांवों में पानी घुस गया है। इसकी वजह से लोगों को (weather update) पलायन करना पड़ा है। शनिवार को ही इस बैराज से 4 लाख, 74 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
ये भी पढ़ें- Roti : एक दिन में खानी चाहिए इतनी रोटी, जानिए रोटी खाने का सही समय
लैंडस्लाइड का मंडरा रहर संकट
पूर्वोत्तर के राज्यों में चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान कई जगह भूस्खलन भी हुआ है। इससे आवागमन बाधित हुआ है। भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों में आज फिर से भारी बारिश और लैंडस्लाइड (weather today) का खतरा जताया है। रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सिक्किम में लैंडस्लाइड की वजह से मुख्य मार्ग बंद हो गए। इसकी वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। राज्य के उत्तरी (IMD weather forecast) हिस्सा से संपर्क ही कट गया। इसी प्रकार कई अन्य सड़कों पर भी बड़े बड़े चट्टान गिर पड़े हैं। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग ने राज्य के लोगों को अलर्ट करते हुए बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।