Bihar Weather: बिहार वालों सावधान, इन 23 जिलों में मूसलाधार बारिश लाएगी सैलाब, IMD की चेतावनी
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : राजधानी पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। देर रात से रुक-रुक कर लगातार बारिश (Bihar ka mausam) हो रही है। जिसकी वजह से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट होने के वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है और इससे बिहार में अगले दो दिनों तक नमी के साथ पुरवा हवा चलने की संभावना है। इसके असर से बिहार (Bihar weather update) के अधिकतर जिलों में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग के द्वारा व्यक्त किया गया है।
RBI Rules : कटे फटे नोट लेने से मना कर दे बैंक तो जानिये RBI के नियम
10 सितंबर तक भारी बारिश
आगामी 10 सितंबर तक बिहार में मानसून एक्टिव रह सकता है। मौसम विभाग ने बिहार के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट (IMD rain forecast) जारी किया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इस वजह से बिहार में मानसून ने कुछ रफ्तार पकड़ी है।
Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को 3 तोहफे, सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी
इन जिलों में हाई अर्ल्ट जारी
अगले 48 घंटे में पटना समेत आसपास इलाकों में हल्की बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग (IMD weather update) के द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण (weather update) , सिवान, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर में भारी बारिश (weather today) की संभावना है। वहीं, बक्सर, कैमूर, रोहतास, नवादा और औरंगाबाद में हल्की बारिश होगी।