घर में इन कारणों से आती है दरिद्रता, नहीं हो पाती बरकत

अगर आपकी लाखों कोशिशों और उपायों के बाद भी घर में बरकत नहीं हो रही है, बल्कि दरिद्रता का प्रवेश हो रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आइये जानते हैं इन कारणों के बारे में विस्तार से।

घर में अंधेरा

जिस भी घर में हर समय गंदगी, सब चीजें अस्त-व्यस्त और हमेशा अंधेरा रहता है तो ऐसे में इन जगहों पर मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती।

नल से पानी का रिसाव

वास्तु में नल का खराब रहना या फिर दिनभर नल से यदि पानी टपकता है तो इसे अशुभ माना जाता है।

टॉयलेट की दिशा

टॉयलेट बनवाते समय हमेशा दिशा का ध्यान रखना चाहिए और कभी भी टॉयलेट को दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं बनवाना चाहिए।

कबाड़

अगर आपके घर के कोनों जैसे सीढ़ीयों के नीचे या फिर छतों पर लंबे समय से कबाड़ पड़ा रहता है, तो इससे भी घर में दरिद्रता आती है।

बेडरूम में शीशे की दिशा

आपको घर के बेडरूम में कभी भी बेड के सामने शीशे को नहीं लगाना चाहिए, इससे भी धन की हानि होती है।

डस्टबिन

डस्टबिन की दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए और उसे कभी भी घर की उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए।