करवा चौथ पर कर सकती है इन सेलेब लुक को ट्राई

करवाचौथ के इस स्पेशल त्यौहार के लिए महीने भर पहले से ही महिलाएं आउटफिट सिलेक्शन में लग जाती हैं। आज बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज के कुछ ट्रेंडी करवाचौथ लुक्स पर नजर डालते हैं। ये सभी लुक्स एक से बढ़कर एक हैं।

हंसिका की शिमरी मैरून साड़ी

न्यूली वेड ब्राइड्स के लिए तो ऐसी साड़ी बेस्ट है। ये काफी लाइट और कंफर्टेबल है लेकिन साथ ही काफी फेस्टिव शिमर लुक भी से रही है। आप हंसिका की तरह मिनिमल ज्वैलरी और लाइट मेकअप से साथ इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

कैटरीना की रेड साड़ी

कैटरीना का करवाचौथ लुक लोगों को काफी पसंद आया था। खासतौर से उनकी ये चौड़े बॉर्डर और फ्लोरल ब्लाउज पीस वाली साड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी। आप भी इस करवाचौथ ऐसी साड़ी कैरी कर सकती हैं।

प्रीति की पंजाबी कुड़ी लुक

खूबसूरत हेवी दुप्पटा इस लुक की खासियत है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। आप भी इस बार ऐसा सूट खरीद सकती हैं जिसका दुप्पटा हेवी वर्क वाला हो। ये आजकल काफी ट्रेंड में भी है।

परिणीति का रेड हेवी एंब्रॉयडरी सूट

परिणीति की तरह रेड हेवी एंब्रॉयडरी सूट ट्राई कर सकती हैं। ये सूट देखने में काफी एलिगेंट है। अगर आप न्यूली वेड हैं तब भी ये आप पर खूब जचेगा। परिणीति की तरह आप भी मिनिमल ज्वैलरी के साथ इस स्टाइलिश लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

शिल्पा का ये लुक भी है ट्रेंडी

ओवरऑल ये साड़ी काफी सिंपल है लेकिन इसका ब्लाउज पीस इसे काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक दे रहा है। शिल्पा की तरह आप भी पोटली पर्स और मिनिमल ज्वैलरी पहनकर इस करवाचौथ सबसे हसीन लग सकती हैं।

प्रियंका का सौबर लुक

अगर आप करवाचौथ लुक को काफी सिंपल रखना चाहती हैं, तो प्रियंका के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सिंपल रेड शिफॉन साड़ी और मिनिमल ज्वैलरी इस लुक को बहुत ज्यादा स्टाइलिश बना रही है।

रवीना का रेड शरारा सूट

अगर आप भी करवाचौथ पर सूट पहनने की सोच रही हैं तो शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में काफी सुंदर और हेवी लुक देगा। रवीना की तरह आप भी पंजाबी कुंडल और मांगटिके से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।