Top selling cars : ये है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार्स

आज मार्किट में 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है , लोग ऐसी गाडी खरीना पसंद कर रहे हैं जिसमे पूरा परिवार बैठ कर सफर कर सके | आज हम आपको देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं | आइये जानते हैं इनके बारे में

मारुति सुजुकी अर्टिगा

मारुति सुजुकी अर्टिगा को बीते जून में 15,902 ग्राहकों ने खरीदा और यह 89 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो सीरीज एसयूवी स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की बीते जून में संयुक्त रूप से 12,307 यूनिट बिकी है और 42 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और क्रिस्टा

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और क्रिस्टा एमपीवी की संयुक्त रूप से बीते जून में 9,412 यूनिट बिकी है और यह सालाना रूप से 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।

महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो सीरीज में बोलेरो, बोलेरो नियो और बोलेरो नियो प्लस की संयुक्त रूप से 7,365 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह सालाना रूप से 15 फीसदी गिरावट के साथ है

महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी को बीते जून में 5,928 ग्राहकों ने खरीदा और यह 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।

किआ कैरेन्स

किआ कैरेन्स की बीते जून में 5,154 यूनिट बिकी है और यह सालाना रूप से 35 फीसदी की गिरावट के साथ है।

मारुति सुजुकी एक्सएल6

मारुति सुजुकी की पॉपलुर एमपीवी एक्सएल6 की बीते जून में 3,323 यूनिट बिकी है और यह 16 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।