कार की माइलेज बेहतर करने के टिप्स
आजकल कार में अच्छी माइलेज का होना उतना ही जरूरी हो गया है, जितना कि शरीर के लिए अच्छा और पौष्टिक खाना। इन टिप्स को फॉलो करने पर आपको निश्चित रूप से कार माइलेज बेहतर करने में फायदा मिलेगा।
आजकल कार में अच्छी माइलेज का होना उतना ही जरूरी हो गया है, जितना कि शरीर के लिए अच्छा और पौष्टिक खाना। इन टिप्स को फॉलो करने पर आपको निश्चित रूप से कार माइलेज बेहतर करने में फायदा मिलेगा।
आप अगल रश ड्राइविंग या फास्ट ड्राइविंग की बजाय 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे या 100 ही मान लें, की स्पीड से कार चलाते हैं तो आपकी कार की माइलेज में इजाफा हो जाता है।
कार में लोगों को ठूस-ठूसकर न भरें। कार में अगर लोग ज्यादा बैठे होंगे तो फिर इंजन पर ज्यादा लोड पड़ेगा और ऐसे में आपकी कार ज्यादा तेल पिएगी।
कार को हमेशा अच्छे पेट्रोल पंप पर ही रीफ्यूल कराएं, क्योंकि अच्छी क्वॉलिटी के डीजल या पेट्रोल का आपकी कार की माइलेज पर सीधा असर पड़ता है।
आजकल बहुत सी गाड़ियां टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस होकर आने लगी हैं। इसके साथ ही इंजन की समय-समय पर सर्विसिंग कराते रहें, जिससे कि इंजन में किसी प्रकार की खराबी न आए और आपको अच्छी माइलेज मिलती रहे।