सनरूफ के साथ आती है ये SUV गाड़ियां, कीमत भी है काफी कम

आज ग्राहक गाडी में बहुत सारे फीचर देख करे ही गाडी ख़रीदते हैं , आज कल लोगों को सनरूफ वाली गाड़ियां काफी पसंद आ रही है और अगर आप भी सनरूफ वाली गाडी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी SUV गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम बजट में आ रही है

Sunroof

भारतीय बाजार में कई कंपनियों की ओर से बेहतरीन फीचर्स के साथ कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। जिनमें Panoramic Sunroof को दिया जाता है। 16 लाख रुपये से कम कीमत पर Maruti Hyundai Kia और MG की ओर से किन एसयूवी को खरीदा जा सकता है।

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा की ओर से अप्रैल 2024 में XUV 3XO को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया था। इस एसयूवी में महिंद्रा Panoramic Sunroof को ऑफर करती है। पैनोरमिक सनरूफ फीचर के साथ एसयूवी के टॉप वेरिएंट AX7 को खरीदा जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है।

MG Astor

एमजी मोटर्स की ओर से एस्‍टर को भी Panoramic Sunroof फीचर के साथ बाजार में ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी के Select और ऊपर के वेरिएंट्स में इस फीचर को दिया जाता है। बाजार में इस फीचर के साथ एसयूवी को 13.11 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Kia Seltos

किआ की ओर से भी भारत में इस बेहतरीन फीचर के साथ Seltos को ऑफर किया जाता है। किआ की इस एसयूवी के HTX और उससे ऊपर के वेरिएंट्स में इस फीचर को दिया जाता है। पैनोरमिक सनरूफ वाले वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Hyundai Creta

हुंडई मोटर्स की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा को लाया जाता है। जनवरी 2024 में ही इसके फे‍सलिफ्ट वर्जन को बाजार में लाया गया था। जिसमें Panoramic Sunroof जैसे फीचर को भी ऑफर किया गया था। इस फीचर के साथ एसयूवी को S(O) और इससे ऊपर के वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है।

Maruti Grand Vitara

मारुति की ओर से भी क्रेटा, सेल्‍टॉस की तरह ग्रैंड विटारा को पैनोरमिक सनरूफ फीचर के साथ लाया जाता है। एसयूवी के एल्‍फा वेरिएंट में इस फीचर को दिया जाता है। जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 15.51 लाख रुपये है।