नासिक के आस-पास मौजूद ये खूबसूरत हिल स्टेशन जीत लेंगे आपका दिल
अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि नासिक जितना बेहद खूबसूरत शहर है, उतने ही खूबसूरत यहां के हिल स्टेशन हैं। आइए जानते हैं वहां के हिल स्टेशन के बारे में खबर के माध्यम से।
सूर्यमल
अगर आप नासिक जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सूर्यमल हिल स्टेशन जरूर जाना चाहिए। ये हिल स्टेशन नासिक से केवल 86 किलोमीटर की दुरी पर है।
कोरोली
इसके अलावा नासिक में कोरोली हिल स्टेशन भी मौजूद है। वहां के सुंदर नजारों का दीदार करने के लिए यहां एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां आपको सुकून का एहसास होगा।
लोनावाला और खंडाला
नासिक के आस-पास ही मौजूद महाराष्ट्र के मशहूर हिल स्टेशन खंडाला और लोनावाला के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यहां पर आप जाकर आप सैर कर सकते हैं।
भंडारदरा
इसके अलावा भंडारदरा भी नासिक के पास का एक फेमस हिल स्टेशन हैं। भंडारदरा की सैर के दौरान आप रंधा वॉटरफॉल, आर्थर लेक, रतनवाड़ी गांव, आदि का दीदार कर सकते हैं।
मालशेज घाट
आप नासिक जाने के दौरान मालशेज घाट की सैर भी कर सकते हैं। बता दें कि यहां का खूबसूरत नजारा आपको रोमांटिक फीलिंग का एहसास करवा सकता है।