ये हैं भारत के सबसे धाकड़ स्कूटर्स, जानें इनकी कीमत व फीचर्स
अगर आप इन दिनों कोई शानदार स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको भारत के कुछ सबसे बेहतरीन स्कूटर्स के बारे में बताएंगे, आइये जानते हैं इन स्कूटर्स के नाम व इनके फीचर्स।
TVS जुपिटर
TVS जुपिटर, TVS मोटर का सबसे पॉपुलर स्कूटर है। यह स्कूटर एक लीटर में 62 किलोमीटर की माइलेज आराम से निकाल देता है। इसकी कीमत 49,666 रुपये से शुरू है।
यामाहा फसिनो
यामाहा किफायती बजट में एक बेहद स्टाइलिश स्कूटर है। यह स्कूटर एक लीटर में 65 किलोमीटर की माइलेज आराम से निकाल देता है। इसकी कीमत 54,330 रुपये से शुरू है।
सुजुकी एक्सेस 125
सुजुकी का एक्सेस स्कूटर 125cc सेगमेंट में अपने फीचर्स, लुक्स के लिए जाना जाता है। यह स्कूटर एक लीटर में 65 किलोमीटर की माइलेज आराम से निकाल देता है। इसकी कीमत 55,868 रुपये से शुरू है।
अप्रिलिया SR150
अप्रिलिया का नया क्रॉसऑवर स्पोर्ट्स स्कूटर SR150 रेस रेसिंग ग्राफिक्स कलर्स के साथ है। यह स्कूटर एक लीटर में 53 किलोमीटर की माइलेज आराम से निकाल देता है। इसकी कीमत 67,904 रुपये से शुरू है।
यामाहा Ray-ZR
यामाहा का रे-जेडआर यूथ के हिसाब से डिजायन किया गया है। इस स्कूटर के ड्रम ब्रेक वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 50,817 से शुरू होती है। यह स्कूटर 66 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देता है।
हीरो माएस्ट्रो EDGE
हीरो माएस्ट्रो EDGE में 110cc का एयर कूल्ड और इसी के साथ फोर स्ट्रोक इंजन लगा मिलेगा। यह स्कूटर 65 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देता है। इसकी कीमत 50,330 रुपये से शुरू है।
होंडा एक्टिवा
आज भारत में सबसे ज्यादा बिकने और पसंद किये जाने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 50,730 रुपये से शुरू होती है और यह 60किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देता है।